शिक्षक/कर्मचारी

स्कूलों में हर शनिवार लेना होगा छात्रों का टेस्ट….सभी प्राचार्य, प्रधानपाठक को निर्देश हुआ जारी… इस तरह तैयार करना होगा प्रश्न पत्र

 रायपुर 12 जुलाई 2022। स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग सख्त नजर आ रहा है। स्कूलों में आकलन परीक्षा के आदेश दिये गये हैं। इन सबके बीच रायपुर डीईओ ने सभी प्राचार्यों, प्रधान पाठकों को आंकलन परीक्षा के गाइड लाइन जारी किये हैं।

2 जुलाई की समीक्षा बैठक का हवाला देते हुए रायपुर डीईओ ने निर्देश दिया है कि स्कूलों में हर सप्ताह सप्ताहिक आकलन या जांच परीक्षा होगी। प्रत्येक शनिवार को दूसरे कालखंड में ये सप्ताहिक परीक्षा आयोजित होगी।

डीईओ ने अपने आदेश में कहा है कि प्रत्येक विषय के 1-1 या 2-2 प्रश्न को संकलन कर क्योश्चन तैयार किया जायेगा। शिक्षक अपने अपने विषय का मूल्यांकन कर मूल्यांकन के बाद छात्रों को गाइडलाइन देंगे।

Back to top button