शिक्षक/कर्मचारी

प्रमोशन : जिस विषय में हुई है नियुक्ति, वही मूल विषय होगा मान्य……प्रमोशन को लेकर DEO-BEO को निर्देश…. विषय विकल्प वाले शिक्षकों को लिखित…..

बिलासपुर 27 जनवरी 2022। प्रमोशन की प्रक्रिया का पेंच खत्म हो ही नहीं पा रहा है। हैरानी की बात ये है कि बार-बार एक ही तरह का निर्देश जारी होने के बावजूद वही गलतियां बार-बार दोहरायी जा रही है। लिस्ट में बार-बार एक ही तरह की गड़बड़ियों के बीच अब बिलासपुर सं संयुक्त संचालक ने एक बार फिर निर्देशों को दोहराते हुए आदेश जारी किया है।

सभी DEO और BEO को जारी निर्देश में जेडी ने सहायक शिक्षक से उच्च वर्ग शिक्षक के पद पर प्रमोशन को लेकर निर्देश दिये हैं। सीनियरिटी को लेकर संयुक्त संचालक ने स्पष्ट कर दिया है कि नियुक्ति तिथि से ही वरिष्ठता तय होगी। ये भी निर्देश दिये गये हैं कि युक्तिकरण के तहत भरे गये पद मान्य नहीं होंगे, बल्कि जिन पदों पर उनकी नियुक्ति हुई है, उसे ही मान्य किया जायेगा। विषय विकल्प वाले शिक्षकों को काउंसिलिंग के वक्त विषय चयन की सहमति लिखित में देनी होगी।

 

Back to top button