स्पोर्ट्स

शाहिद अफरीदी के बयान सेमचा बवाल, विराट कोहली नहीं इस भारतीय खिलाड़ी को बताया बेहतर कप्तान

नई दिल्ली 13 नवंबर 2021 : टी20 वर्ल्ड कप 2021 के साथ ही विराट कोहली ने भारत की टी20 टीम की कप्तानी भी छोड़ दी है. इसी के साथ रोहित शर्मा को आगामी न्यूजीलैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया कप्तान बना दिया गया. इसी बीच ये खबरें भी आई हैं कि विराट आने वाले समय में भारत की वनडे टीम की कप्तानी भी छोड़ सकते हैं. लेकिन इसी बीच विराट कोहली की कप्तानी को लेकर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने एक बड़ा बयान दिया है.

अफरीदी ने विराट को लेकर कही ये बात

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को लगता है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली को बल्लेबाज के तौर पर और अधिक बेहतर प्रदर्शन करने के लिये खेल के सभी फॉर्मेट में कप्तानी की भूमिका छोड़ देनी चाहिए. ‘समा टीवी चैनल’ पर बात करते हुए अफरीदी ने कहा कि बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) का रोहित शर्मा को भारतीय टी20 टीम का कप्तान नियुक्त करने का फैसला अच्छा है. कोहली ने भारत के टी20 विश्व कप में अभियान समाप्त होने पर टी20 कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था, जिसके बाद बीसीसीआई ने यह फैसला किया. अफरीदी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि वह भारतीय क्रिकेट के लिए अद्भुत ताकत रहा है लेकिन मुझे लगता है कि यह अच्छा होगा, अगर वह अब सभी फॉर्मेट में बतौर कप्तान संन्यास लेने का फैसला कर लें.’

Back to top button