स्पोर्ट्स

T20 वर्ल्ड कप : T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए इन 18 टीमों ने किया क्वालीफाई, देखिये पूरी लिस्ट..

दिल्ली 27 नवंबर 2023|टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन अमेरिका और वेस्टइंडीज में होना है। अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में 20 टीमें हिस्सा लेंगी। इसके लिए 18 टीमों ने क्वालीफाई कर लिया है। वहीं जिम्बाब्वे के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 की राह मुश्किल होती हुई दिखाई दे रही है। जिम्बाब्वे को 23 रैंकिंग की टीम युगांडा ने 5 विकेट से हरा दिया। इससे उसकी वर्ल्ड कप में पहुंचने की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है। युगांडा के खिलाफ जिम्बाब्वे की टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई।

दरअसल, वेस्टइंडीज में आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप अफ्रीका क्षेत्र क्वालीफायर 2023 का आयोजन किया जा रहा है, जिसका हिस्सा कुल सात टीमें हैं। केन्या, रवांडा, तंजानिया, युगांडा, जिम्बाब्वे, नामीबिया और नाइजीरिया टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में जगह बनाने के लिए एक-दूसरे से भिड़ रहे हैं। इसी बीच 26 नवंबर को युगांडा और जिम्बाब्वे के बीच 10वां क्वालीफायर मुकाबला खेला गया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई सिकंदर रज़ा की जिम्बाब्वे टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 137 का लक्ष्य निर्धारित किया। जवाब में युगांडा की टीम ने शानदार बल्लेबाजी कर 5 विकेट से जीत दर्ज की। अलपेश रमजानी और रियाजत अली शाह की तूफ़ानी पारी की मदद से टीम ने 19.1 ओवर में 138 रन बनाए।

पांचवें नंबर पर है जिम्बाब्वे की टीम
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अफ्रीका रीजन क्वालीफायर 7 टीमों के बीच खेला जा रहा है। इसमें युगांडा की टीम प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। युगांडा से आगे नामीबिया और केन्या हैं। हार के साथ ही जिम्बाब्वे की टीम पांचवें नंबर पर पहुंच गई है। आखिरी पायदान पर Tanzania की टीम है। जिम्ब्बावे की टीम को अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पहुंचने के लिए अपने बाकी बचे तीन मुकाबले बड़े अंतर से जीतने होंगे। इसके अलावा उसे दूसरी टीमों के रिजल्ट पर भी निर्भर रहना होगा। प्वाइंट्स टेबल में टॉप-2 पर रहने वाली टीमें टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए क्वालीफाई कर जाएंगी।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट:
1.अमेरिका
2.वेस्टइंडीज
3.ऑस्ट्रेलिया
4.इंग्लैंड
5.भारत
6.नीदरलैंड्स
7.न्यूजीलैंड
8.पाकिस्तान
9.साउथ अफ्रीका
10.श्रीलंका
11.अफगानिस्तान
12.बांग्लादेश
13.आयरलैंड
14.स्कॉटलैंड
15.पापुआ न्यू गिनी
16.कनाडा
17.नेपाल
18.ओमान

Back to top button