शिक्षक/कर्मचारी

सहायक शिक्षक हो रहें हैं लामबंद…. मांगें न मानने पर बड़े आंदोलन की चल रही है आंदोलन….. मनीष मिश्रा ने जांजगीर चांपा में दौरे के दौरान कहीं ये बात…

जांजगीर 10 मई 2022। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय टीम आलोक त्रिवेदी प्रदेश रणनीतिकार, कौशल अवस्थी महासचिव,सी डी भट्ट कार्यकारी प्रांताध्यक्ष, बसंत कौशिक प्रदेश प्रवक्ता व प्रांताध्यक्ष मनीष मिश्रा का वादा निभाओ स्मरण आंदोलन के तारतम्य में राज्य स्तर पर ब्यापक दौरा कार्यक्रम लगातार जारी है।
‌उन्होंने ने जानकारी देते हुए कहा कि यह आंदोलन बलराम पुर जिला से शुरू हो कर क्रमशः जशपुर, कोरिया, कोरबा,होते हुए जांजगीर पहुंचा है, इस वृहद दौरा कार्यक्रम का उद्देश्य वादा निभाओ स्मरण आंदोलन कि तैयारी और रणनीति पर मंथन सहायक शिक्षकों को एकजुट कर संगठन को मजबूत करना, आगामी रणनीति पर चर्चा करना है।

इस क्रम में जब प्रांतीय टीम जांजगीर चांपा पहुंचा तो रविंद्र राठौर जिला अध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष हरीश कुमार गोपाल ,छवि कुमार पटेल प्रांतीय संगठन मंत्री व विकास खंड अध्यक्षों के अगुआई में सैकड़ों की संख्या में प्रांतीय टीम का फूलमाला, पटाका से जोरदार स्वागत किया गया। इसी क्रम में हसदेव नदी के तट पर राठौर भवन केरझरिया में भब्य स्वागत, बैठक, चर्चा- परिचर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सैकड़ों सहायक शिक्षक शिक्षिकाओं ने भाग लिया।
स्वागत सम्मान के कड़ी में सभी अतिथियों व पदाधिकारियों का फूल माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया, गोकुल जायसवाल द्वारा स्वागत भाषण दिया गया ,बारी बारी से अतिथियों द्वारा राज्य स्तर पर चल रहे गतिविधियों, वेतन विसंगति, पदोन्नति, सरकार के रुख, के बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया, मनीष मिश्रा ने कहा कि यदि सरकार द्वारा हमारी वेतन विसंगति को दूर नहीं किया गया,या अपने वादे से मुकरती है तो फिर से भीषण आंदोलन होगा ,इस बार आर या पार की लड़ाई होगी आप सभी अपनी एकजुटता बनाए रखें और आने वाले समय में आंदोलन के लिए तैयार रहें।

निश्चित ही प्रांतीय टीम व प्रांताध्यक्ष मनीष मिश्रा के इस दौर से जांजगीर चांपा जिला के समस्त सहायक शिक्षकों का मनोबल ऊंचा हुआ है । जिला अध्यक्ष रविन्द्र राठौर ने मनीष मिश्रा से कहा कि जांजगीर जिला का प्रत्येक सहायक शिक्षक सिपाही बनकर आपके साथ खड़ा रहेगा हर लड़ाई में कंधे से कंधा मिलाकर लड़ेंगे पुरा जांजगीर जिला हर संघर्ष में आपके साथ है।

चर्चा परिचर्चा उपरांत जिला के मीडिया प्रभारी दिलीप लहरें द्वारा आभार प्रदर्शन करते हुए कार्यक्रम समापन की घोषणा किया गया श्री दिनेश तिवारी द्वारा कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया

आज के इस गरिमामई कार्यक्रम में पदाधिकारियों सहित सहायक शिक्षक, शिक्षिकाएं क्रमशः प्रांतीय संगठन मंत्री छवि कुमार पटेल,जांजगीर जिला अध्यक्ष रविंद्र राठौर, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष मधु कारकेल,जिला कार्यकारी अध्यक्ष हरीश गोपाल जिला मीडिया प्रभारी दिलीप लहरे, अरविंद यादव अध्यक्ष जाँजगीर शहर,संजय चौहान ब्लॉक अध्यक्ष बम्हनीडीह,गोवर्धन साहू ब्लॉक अध्यक्ष पामगढ़, धनसाय साहू उपाध्यक्ष बलौदा, आसींमधर दीवान,दिलीप भारती ब्लॉक सचिव गोकुल जायसवाल प्रधान सेवक,कृष्ण कुमार यादव ब्लॉक अध्यक्ष अलकतरा, मथुरा मधुकर जिला प्रवक्ता,ममता साहू,सुशील कुमार, तुलाराम कौशिक,जगदीश श्रीवास, परमानंद यादव ब्लॉक अध्यक्ष नवागढ़,सविता राठौर,संध्या सराफ,माधुरी पाटकर,मनीष चंदेल, चंद्र प्रकाश यादव, अमित सिंह, विवेक कुमार राठौर, दिनेश कुमार देवांगन, लक्ष्मी देवांगन,सुरेश कुमार साहू दिनेश कुमार तिवारी,जय तिवारी, डिंपी देवांगन, संतोष कुमार कश्यप, संतराम कश्यप, विनोद राठौर, कोमल प्रसाद वैष्णव, कमल किशोर सोनी,ऋषि राजपूत, सरिता लाल,अश्वनी कुमार घृतलहरे, रोहन लाल राठौर, रोहित कुमार, सुशील कुमार,सरोज कांत, रोहित देवांगन,रूपराम केंवट सरोज कांत बंजारे ,देवेंद्र वस्त्र कार, चंद्रशेखर तिवारी पदाधिकारी समेत सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे।

Back to top button