शिक्षक/कर्मचारी

शिक्षक ट्रांसफर अपडेट : सभी DEO को JD की फटकार… “तबादला के बावजूद रिलीव नहीं कर शासकीय निर्देश की अवहेलना कर रहे आपलोग”… 3 दिन का अल्टीमेटम

रायपुर 10 नवंबर 2022। तबादला के बाद भी कई शिक्षक अपने पदों पर जमे हुए हैं। पहले रायपुर से ऐसी शिकायत आयी थी, अब दुर्ग में भी यही शिकायत सामने आयी है। जिसके बाद दुर्ग संयुक्त संचालक ने कड़ा निर्देश सभी DEO को जारी किया है। हालांकि विडंबना ये है कि दुर्ग संभाग के कवर्धा जिले में ट्रांसफर पर पेंच फंसा हुआ है। तबादले को लेकर आयी शिकायत के बाद मामला मंत्री के पास है। लिहाजा वहां तबादला के बाद शिक्षक रिलीव नहीं हुए हैं। ऐसे में कवर्धा में दुर्ग जेडी के निर्देश का पालन कैसे होगा, इस पर सबकी नजर होगी।

दरअसल छत्तीसगढ़ में व्याख्याताओं व शिक्षकों का तबादला हुए एक महीने से ज्यादा हो गया है। तबादला आदेश के बावजूद कई व्याख्याता और शिक्षक रिलीव नहीं हुए हैं और नयी संस्था में ज्वाइनिंग नहीं दी है। लिहाजा पढ़ाई की व्यवस्था प्रभावित हो रहा है। लिहाजा दुर्ग संयुक्त संचालक ने बेहद सख्त लहजों डीईओ को फटकार लगाते हुए तुरंत ही तबादला हुए शिक्षकों को रिलीव करने का निर्देश दिया है। संयुक्त संचालक ने कड़ा पत्र जारी कर सभी जिला शिक्षा अधिकारी को कहा है कि ट्रांसफर के मुद्दे पर शासकीय निर्देश की अवहेलना की जा रही है, जो उचित नहीं है। साथ ही जेडी ने निर्देश दिया है कि वो तबादला हुए शिक्षकों को 3 दिन के भीतर रिलीव करें और cgschool.in.portal में अपडेट करें।

रायपुर से भी इसी तरह का निर्देश जारी किया गया था। रायपुर से जारी पत्र में कहा गया था कि राज्य सरकार ने 12 अगस्त को तबादला नीति जारी की थी, जिसके आधार पर स्कूल शिक्षा विभाग और कलेक्टर की तरफ से प्राचार्य, व्याख्याता, व्याख्याता एलबी, शिक्षक, शिक्षक एलबी, सहायक शिक्षक , सहायक शिक्षक एलबी, लिपिक, भृत्य का स्थानांतरण आदेश जारी किया गया है। लेकिन कुछ शिक्षकों को अभी तक रिलीव नहीं किया गया है।

संयुक्त संचालक ने निर्देश दिया है कि सभी स्थानांतरित शिक्षकों को रिलीव कर 10 नवंबर तक इसे सीजी स्कूल पोर्टल में अपडेट करें।

Back to top button