स्पोर्ट्स

भारत vs हांगकांग मुकाबला आज: टी-20 इंटरनेशनल में पहली बार भिड़ेंगे दोनों टीमें…जानें कब और कैसे देख सकेंगे आप मैच…

नई दिल्ली 31 अगस्त 2022 : Asia Cup 2022 में भारत और हांगकांग की टीमें आज टी-20 फॉर्मेट में पहली बार आमने-सामने होंगी। इससे पहले 2 बार वनडे में दोनों टीमें आपस में भीड़ चुकी है। जिसमे दोनों बार भारत ने जित हासिल की है। टी-20 विश्व कप 2021 में पाकिस्तानी टीम से मिली करारी हार का हिसाब चुकाने के बाद आज टीम इंडिया की निगाहें सुपर- 4 में जगह बनाने पर रहेंगी। मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम के 7:30 बजे से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में ही खेला जाएगा। बता दें कि हांगकांग की टीम ने क्वॉलिफायर्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 मुकाबले जीतकर एशिया कप की मुख्य 6 टीमों में जगह बनाई है।

आज एशिया कप 2022 का चौथा मुकाबला खेला जाएगा, जिसमें भारत और हांगकांग का सामना होगा। भारत टूर्नामेंट में अपने दूसरे मैच में मैदान पर उतरेगा जबकि हांगकांग की टीम पहला मुकाबला खेलेगी। रोहित शर्मा की टीम के लिए ग्रुप ए का यह मैच नेट अभ्यास से अधिक नहीं होगा क्योंकि भारत की तुलना में हांगकांग की टीम बेहद कमजोर है। हांगकांग के लिए ज्यादतर भारत और पाकिस्तान मूल के खिलाड़ी खेल रहे हैं, जो दोनों देशों की प्रथम श्रेणी टीमों में भी शायद जगह नहीं बना पाते।

हांगकांग ने जीता टॉस, भारत करेगा पहले बल्लेबाजी

हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह

भारत के खिलाफ हॉन्ग कॉन्ग की प्लेइंग-11: निजकत खान (कप्तान), यसीम मुर्तजा, बाबर हयात, किंचित शाह, एजाज खान, स्कॉट मैक्कैनी, जीशान अली, हारून अरशद, एहसान खान, आयुश शुक्ला, मोहम्मद गज़नफर 

यह मैच भारतीय समय के अनुसार साम 07:30 बजे से खेला जाऐगा। यह मैच हॉटस्टार पैर साम 07:30 बजे देखा जा सकता है।

Back to top button