मनोरंजन

जानिये रणवीर सिंह और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के बीच की समानताये……

नई दिल्ली: 

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने बहुत कम समय में खुद को एक सुपरस्टार के रूप में स्थापित कर लिया है. अपने बेहतरीन एक्टिंग के साथ-साथ वो अतरंगी और स्टाइलिश ड्रेस से सोशल मीडिया आए दिन सुर्खियों में रहते हैं. इसके साथ ही नए प्रोजेक्ट्स के साथ तेजी से जुड़ने में भी उनका कोई तोड़ नहीं है. अब रणवीर के नाम एक और उपल्बिध दर्ज हो गई है. दरअसल, हाल ही में एनबीए ने बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को भारत का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है. रणवीर 2021-22 के दौरान आयोजित लीग की 75वीं वर्षगांठ के दौरान भारत में मौजूद एनबीए प्रशंसकों के साथ पूरे समय जुड़े रहेंगे.

दिलचस्प बात यह है कि एक ओर जहां रणवीर भारत में बास्केटबॉल को बढ़ावा देने जा रहे हैं. वहीं बताया जा रहा है कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा (Barack Obama) एनबीए अफ्रीका के पीछे खड़े हो गए हैं. ऐसा लगता है कि यह लीग अपने अभियानों के लिए वैश्विक दिग्गजों को अपनी ओर खींच रही है. उस दौरान रणवीर लीग की अनेक गतिविधियों में भाग लेंगे, जिन्हें एनबीए और उनके पर्सनल सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रदर्शित किया जाएगा. रणवीर क्लीवलैंड में होने वाले ‘एनबीए ऑल-स्टार 2022’ में हाजिर रहेंगे, जहां से वह पर्दे के पीछे का सोशल मीडिया कंटेंट पोस्ट करेंगे; साथ ही एनबीए के वर्तमान खिलाड़ियों और पुराने दिग्गजों से मुलाकात करेंगे. इससे पहले रणवीर ने टोरंटो में आयोजित ‘एनबीए ऑल-स्टार 2016’ में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी, जहां वह एनबीए ऑल-स्टार गेम के दौरान कोर्टसाइड में बैठे हुए थे.

रणवीर “एनबीए स्टायल” (@nbastyle_in) पर भी नजर आएंगे, जो भारत में मौजूद प्रशंसकों के लिए लाइफस्टायल-केंद्रित एक नया इंस्टाग्राम अकाउंट है. यह अकाउंट एनबीए (NBA) और पॉप्युलर कल्चर के संगम को प्रदर्शित करता है. एनबीए स्टाइल भारतीय प्रशंसकों को तल्लीन कर देने वाला एक ऐसा स्थल है, जहां पर लीग और उसके खिलाड़ी कई तरीकों से अपना असर छोड़ते हैं, साथ ही वे खुद भी संगीत, स्टाइल, आर्ट और मनोरंजन से प्रभावित होते हैं. नया अकाउंट स्थानीय हस्तियों की व्यापक रेंज तथा एनबीए और पॉप्युलर कल्चर को दिए गए उनके योगदान को भी उजागर करता है.

रणवीर का कहना है, “मुझे बचपन में ही बास्केटबॉल और एनबीए से प्यार हो गया था. मैं संगीत, फैशन और मनोरंजन सहित पूरे पॉप्युलर कल्चर पर इसके असर को देखकर हमेशा प्रभावित रहा हूं. एनबीए ने अपने 75 वें सीजन के जश्न मनाने का संकेत दे दिया है। ऐसे में इस लीग के साथ जुड़ने और देश में बास्केटबॉल को विकसित करने की दिशा में किए जा रहे उनके प्रयासों का समर्थन करने का इससे बेहतर समय नहीं हो सकता.”

एनबीए के डिप्टी कमिश्नर और चीफ ऑपरेटिंग ऑफीसर मार्क टैटम ने कहा, “यादगार साबित होने जा रहे 75वें एनिवर्सरी सीजन से पूर्व भारत के एनबीए ब्रांड एंबेसडर के रूप में रणवीर सिंह का स्वागत करते हुए हम रोमांचित हैं. बॉलीवुड आइकॉन और अपनी पीढ़ी के मशहूर अभिनेता रणवीर एक समर्पित एनबीए प्रशंसक भी हैं और उनके दिल में लीग व इसके खिलाड़ियों के प्रति जोशीली भावनाएं बसती हैं. हम भारत और दुनिया भर में मौजूद प्रशंसकों के साथ जुड़ने के लिए विभिन्न प्लेटफॉर्मों पर रणवीर के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं.”

एनबीए एशिया एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसीडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर स्कॉट लेवी ने बताया, “हमारे नए इंस्टाग्राम हैंडल एनबीए स्टाइल के लॉन्च की अगुवाई करने के लिए रणवीर एक आदर्श एंबेसडर हैं। यह नया हैंडल बास्केटबॉल और कल्चर के संधिस्थल की तलाश करता है. आर्ट, फैशन और मनोरंजन भारत के ताने-बाने का अहम हिस्सा हैं. एनबीए स्टाइल रणवीर की मदद से सांस्कृतिक परिदृश्य में अपना योगदान देगा और दिखाएगा कि लीग व उसके खिलाड़ी कल्चर से किस तरह आकार ग्रहण करते हैं और उसे प्रभावित करते हैं.”

Back to top button