Automobile

सुजुकी की टू-व्हीलर सेल्स 38 परसेंट बढ़ी,फरवरी में इतनी यूनिट्स बिकी

जबरदस्त मांग के चलते सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने फरवरी 2024 में कुल 97,435 यूनिट्स (बाइक्स और स्कूटर्स) की बिक्री की. यह पिछले साल (2023) फरवरी में बेची गईं 70,621 यूनिट्स की तुलना में 38% ज्यादा है. फरवरी 2024 में सुजुकी की घरेलू बिक्री एक साल पहले की समान अवधि में बेची गईं 52,451 यूनिट्स के मुकाबले 59% बढ़कर 83,304 यूनिट हो गई. दूसरी तरफ सुजुकी का एक्सपोर्ट फरवरी 2023 के 18,170 की तुलना में फरवरी 2024 में घटकर 14,131 यूनिट रहा है.

कंपनी के बिक्री परफॉर्मेंस पर बोलते हुए सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स, मार्केटिंग एंड आफ्टर सेल्स) देवाशीष हांडा ने कहा, “फरवरी 2024 में SMIPL ने दस लाख यूनिट्स प्रोडक्शन आंकड़ा हासिल कर लिया है. इस तरह कंपनी ने एक साल से भी कम समय में अपने प्लांट की पूरी प्रोडक्शन कैपेसिटी का इस्तेमाल किया.”

सुजुकी की टू-व्हीलर सेल्स 38 परसेंट बढ़ी,फरवरी में इतनी यूनिट्स बिकी

Read more: CG : अपर कलेक्टर को दिया DEO का चार्ज, कलेक्टर ने DEO के निलंबन के बाद जारी किया आदेश

देवाशीष हांडा ने आगे कहा, “कंपनी ने लगातार 11वें महीने मजबूत वृद्धि हासिल की. यह खरीदारों के सकारात्मक रुझान, हमारे व्यापार भागीदारों और टीम के सदस्यों के सपोर्ट को दर्शाता है. ग्राहक संतुष्टि पर ध्यान देने के साथ हम भविष्य में भी इस ग्रोथ को बनाए रखने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं.”

गौरतलब है कि सुजुकी ने बीते महीने की शुरुआत में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में कई मोटरसाइकिलें पेश की थीं. इसमें V-Strom 800DE और GSX-8R जैसी ग्लोबल मोटरसाइकिलों के साथ भविष्य के लिए तैयार फ्लेक्स फ्यूल मोटरसाइकिल – Gixxer 250 SF भी शामिल थीं.

सुजुकी की टू-व्हीलर सेल्स 38 परसेंट बढ़ी,फरवरी में इतनी यूनिट्स बिकी

Read more: लोगों को मिल रही 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली, ऐसे फटाफट करें आवेदन

उम्मीद है कि मिडिल-वेट स्ट्रीट और एडवेंचर मोटरसाइकिल सेगमेंट की लोकप्रियता को देखते हुए कंपनी आने वाले समय में 800 DE और 8R को भारत में लॉन्च कर सकती है. हालांकि, कंपने ने लॉन्च को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है.

 

 

 

Back to top button