क्राइम

CG – मर्डर खुलासा- पति-पत्नी की गला रेतकर हत्या…. गाँव के ही ग्रामीणों ने दिया था घटना को अंजाम, वारदात में शामिल 10 आरोपी गिरफ्तार  

 

दंतेवाड़ा 26 अक्टूबर 2021- दंतेवाड़ा में एक सप्ताह पहले पति-पत्नी की गला रेतकर निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने गांव के ही 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। आपसी विवाद के कारणों गांव के इन 10 लोगों ने पहले पति की हत्या की और फिर घटना पर पर्दा डालने के लिए मौके पर मौजूद पत्नी को भी मौत के घाट उतार दिया था। दरअसल पूरा मामला 17 अक्टूबर का है, दंतेवाड़ा के मुरकी गांव में रहने वाला रामा ओयाम और उसकी पत्नी मासे ओयाम  का शव गांव के एक डबरी के पास झाड़ियों में मिला था। दोनों पति-पत्नी घर से गेंहू पिसाने पटेल पारा की ओर निकले थे। 17 अक्टूबर को पति-पत्नी की लाश मिलने के बाद से ही पुलिस हत्या को आपसी रंजीश से जोड़कर देख रही थी। पुलिस ने जब हत्या से जुड़े कड़ियों को पिरोना शुरू किया, तो पता चला कि घटना से एक दिन पहले ही रामा का गांव के लोगों से ही विवाद हुआ था। इसके बाद ही उसका और उसकी पत्नी की हत्या हुई। संदेह के आधार पर पुलिस ने कुछ ग्रामीणों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ शुरू किया,तो इस अंधे कत्ल से पर्दा उठ गया। आरोपी ग्रामीणों ने बताया कि 16 अक्टूबर को गांव में नवाखाई त्योहार मनाया जा रहा था। उस दौरान गांव के लोग रामा ओयम के घर भी त्यौंहार मनाने गये थे, लेकिन इस खुशी के माहौल में राम ओयाम ने  ग्रामीणों को टंगिया लेकर मारने के लिए दौड़ाया था। जिससे क्षुब्द्ध होकर ग्रामीणों ने रामा ओयम को मारने की साजिश रच ली। 17 अक्टूबर को गांव के सभी 10 ग्रामीण जंगल के रास्तें पर पहले से ही घात लगाकर बैठे थे, उन्हे उम्मींद थी कि रामा ओयम अकेले उधर से गुजरेगा, लेकिन ऐसा न होकर रामा और उसकी पत्नी दोनों रास्ते से गुजर रहे थे, जिन पर ग्रामीणों ने पहले तो टंगिया से दोनों पर जानलेवा हमला किया और फिर उनका गला रेत कर हत्या कर दी। पति-पत्नी के इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझने के बाद पुलिस ने हत्या की वारदात में शामिल गांव में ही रहने वाले सोमारू मंडावी, रमेश मंडावी, सुरेश ओयाम, लक्ष्मण ओयाम, सुखनाथ कोहरामी, फागु कोर्राम, जयराम मुचाकी, पांडू उर्फ माहरु, सुखराम मिडियामी व जोगी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

Back to top button