टॉप स्टोरीज़

भारी पड़ेगा चार्जिंग पर लगे iPhone को तकिए-कंबल के नीचे रखकर सोना, Apple ने दी चेतावनी

18 अगस्त 2023 यदि आप भी अपने आईफोन को रातभर चार्जिंग में लगाकर सोते हैं तो आपके लिए बड़ी चेतावनी है। एपल ने कहा है कि फोन को रातभर में चार्जिंग में लगाकर सोने से फोन में आग लग सकती है। एपल ने कहा है कि जब डिवाइस, पावर एडाप्टर, वायरलेस चार्जर पावर सोर्स से कनेक्टेड हो तो इनके पास मत सोइए और ना ही इस दौरान डिवाइस को कंबल/ तकिए के नीचे रखिए। एपल के मुताबिक चार्जिंग/इस्तेमाल के दौरान फोन, पावर एडाप्टर या वायरलेस चार्जर को हवादार जगह पर रखना चाहिए।

इन खतरों से बचकर रहें

एपल ने बताया कि फोन को अगर आपने चार्ज पर लगाया है और आप फोन के बगल में ही सो गए हैं तो इससे आपको बिजली का झटका लग सकता है, फोन में आग लग सकती है या फिर आपको फोन को डैमेज भी हो सकता है. कंपनी ने आगाह किया है कि फोन को चार्ज पर लगाने के बाद तकिये या फिर कंबल के नीचे फोन रखकर सोने से डिवाइस के गर्म होने का खतरना बढ़ने लगता है.

बिल्कुल न करें ये काम:
अगर आपकी आदत है कि आप कंबल या तकिए के नीचे रखकर फोन चार्ज करते हैं तो आपको ये आदत बदलनी होगी। इससे डिवाइस के हीट होने का खतरा बढ़ जाता है। एप्पल ने भी साफ किया है कि डिवाइस, पावर एडॉप्टर, या वायरलेस चार्जर पर न सोएं। कंपनी ने कहा है कि iPhones, पावर एडॉप्टर और वायरलेस चार्जर को हमेशा वहीं रखना चाहिए जहां पर वेंटिलेशन अच्छा हो। कंपनी ने इस बात पर भी प्रकाश डाला है कि एप्पल प्रोडक्ट्स के लिए सस्ते अल्टरनेटिव्स का इस्तेमाल न करें क्योंकि यह फोन को डैमेज कर सकते हैं। साथ ही यूजर्स को मेड फॉर आईफोन केबल्स का इस्तेमाल करने के लिए भी प्रोत्साहित किया है।

कंपनी ने कहा है कि आईफोन को थर्ड पार्टी केबल्स और पावर एडप्टर से चार्ज करना मुमकिन हैं लेकिन तब जब ये प्रोडक्ट USB 2.0 या उसके बाद के स्टैंडर्ड को पूरा करते हों। Apple की चेतावनी चार्जिंग के दौरान सोने तक ही सीमित है। इसके अलावा यह भी कहा गया है कि फोन को किसी लिक्विड या पानी के पास भी चार्जिंग पर नहीं लगाना चाहिए। इससे फोन खराब हो सकता है। खराब केबल या चार्जर का इस्तेमाल करने या नमी के चलते चार्जर में आग लग सकती है। सिर्फ यही नहीं, शॉक भी लग सकता है। इससे नुकसान होना भी संभव है। आखिरी में Apple ने सलाह दी है कि गाइडलाइन्स का पालन करें और सिक्योरिटी को प्राथमिकता दें।

Back to top button