स्पोर्ट्स

IND VS ENG: आज भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच पहला टी20 मुकाबला , ऐसी रह सकती मैच में प्लेइंग 11

6 दिसंबर 2023|इंग्लैंड की महिला टीम टी20 और टेस्ट मैच की सीरीज़ के लिए भारत की सरज़मीं पर पहुंची चुकी है. भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच आज यानी 6 दिसंबर से तीन मैचों की टी20 सीरीज़ का आगाज़ होगा. तीनों ही टी20 मुकाबले मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाएंगे. टी20 और टेस्ट दोनों ही सीरीज़ में हरमनप्रीत कौर भारत की कमान संभालेंगी. वहीं हीथर नाइट इंग्लैंड की कप्तानी करेंगी.

दोनों टीमें पहले मुकाबले में किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती हैं. इसके अलावा पहले मुकाबले में वानखेड़े की पिच कैसा बर्ताव करेगी और अब तक दोनों के बीच रिकॉर्ड कैसा रहा है? आइए जानते हैं मुकाबले से जुड़ी कुछ अहम चीज़ें.

टी20 इंटरनेशनल में क्या है भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों का हेड टू हेड

भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच अब तक 27 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले जा चुके हैं. टीम इंडिया ने 7 और इंग्लैंड ने 20 मैचों में जीत अपने नाम की है.

पहले टी20 इंटरनेशनल के लिए महिला भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, अमनजोत कौर, दीप्ति शर्मा, कनिका आहूजा, पूजा वस्त्राकर, श्रेयांका पाटिल, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर).

पहले टी20 इंटरनेशनल के लिए महिला इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन

डेनी व्याट, हीथर नाइट (कप्तान), मैया बोचियर, सोफिया डंकले, एलिस कैपसी, चार्ली डीन, डेनिएल गिब्सन, नताली स्किवर-ब्रंट, सोफी एक्लेस्टोन, एमी जोन्स (विकेटकीपर), बेस हीथ (विकेटकीपर).

Back to top button