टॉप स्टोरीज़हेडलाइन

फायरिंग में 8 की मौत: शॉपिंग मॉल में अंधाधुंध फायरिंग, 8 लोगों की मौत, 7 गंभीर, हमलावर जवाबी कार्रवाई में ढेर, मची भगदड़

वाशिंगटन 7 मई 2023। अमेरिका के टेक्‍सास में एक हमलावर ने फायरिंग कर आठ लोगों की जान ले ली है। शॉपिंग मॉल में हुई अंधाधुंध फायरिंग से 8 लोगों की मौत हो गई। घटना अमेरिका (America) के टेक्सास शहर की बताई जा रही है। प्रत्‍यक्षदर्शियों की मानें तो हमलावर अचानक ही अंधाधुंध गोलियां बरसाने लगा था। पुलिस ने बताया है कि हमलावर को भी ढेर कर दिया गया है। माना जा रहा है कि इस घटना को उसने अकेले ही अंजाम दिया। इस समय सात लोगों का अस्‍पताल में इलाज जारी है जिनमें से तीन महिलाओं की हालत गंभीर बनी हुई है।

टेक्सास में एक शॉपिंग मॉल (Shopping Mall) में हुई गोलीबारी में 8 लोगों की मौत हो गई हैं। वहीं पुलिस ने शूटर को भी मार गिराया है. गोलीबारी में सात लोग घायल हुए हैं, इनमें बच्चे भी शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि टेक्सास के एलन में एलन प्रीमियम आउटलेट्स मॉल में संदिग्ध हमलावर ने गोलीबारी की। पुलिस रिपोर्ट्स के मुताबिक, जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने संदिग्ध शूटर को मार गिराया है। घटना की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इनमें खून से लथपथ लोगों को जमीन पर गिरे देखा जा सकता है। वहीं एक वीडियो में मारा गया हमलावर भी दिख रहा है। उसके शव के पास हमले में इस्तेमाल हुई बंदूक भी दिखाई दे रही है।

साथ ही 7 लोगों के घायल होने की बात कही गई है। एलन पुलिस विभाग ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लोगों से क्षेत्र में जाने से बचने की सलाह दी है। शेरिफ कार्यालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि मॉल में कुछ पीड़ित फंसे हुए हैं। हालांकि, प्रवक्ता ने कहा कि फिलहाल उनकी स्थिति की जानकारी नहीं हैं। इधर शॉपिंग मॉल के संचालन का काम देख रही कंपनी ने भी घटना को लेकर दुख जताया है।

कंपनी ने बताया कि जो घटना हुई है वह काफी दुर्भाग्य जनक है। उन्हें इस बात का काफी खेद है कि उनके शॉपिंग में मॉल में आए लोग एक ऐसे हादसे का शिकार हो गए,जो किसी सरफिरे ने अंजाम दिया है संचालक ने घटना को लेकर सभी लोगों से दुख जताते हुए माफी भी मांगी है।

Back to top button