बिग ब्रेकिंग

कहीं रिश्तेदारी पड़ न जाये भारी: ‘मोला चिन्थस, तै कइसे नई जानस जी’… और फिर घर में भूत प्रेत का वास बताकर उड़ा लेते थे हजारों रूपये

बालोद 8 जनवरी 2024 ।
बालोद जिले के कई थाने में लगातार झाड़ फुंक व रिश्तेदारी के नाम पर ठगी की घटनाएं सामने आ रही थी। आखिरकार ठगी करने वाले रिश्तेदार को पुलिस ने धर दबोचा है जो लोगों के पास जाकर अपनी रिश्तेदारी बताते हुए घर में भूत परेत का वास बताकर ठगी की वारदात को अंजाम देता था।


जानकारी के मुताबिक धमतरी जिले के दानीटोला के रहने वाला नारायण दास बंजारे उर्फ मुकरी नामक व्यक्ति के द्वारा इस तरह के कार्य करने की जानकारी पुलिस को हुई जो अलग अलग जगहो में घूम घूम कर ठगी की वारदात को अंजाम देता है। जिसके बाद बालोद पुलिस उसे पकड़ने के लिए जिले के लिए अलग अलग स्थानों पर विशेष टीम बनाकर आरोपी की पतासाजी शुरू कर दी। जिसके बाद मुकबीर की सूचना पर नारायण दास को उनके गांव दानीटोला से पकड़ा गया।

लोगों को रिश्तेदार बताकर करता था ठगी
आरोपी नारायण दास का ठगी करने का एक अनोखा तरीका था। वह ठगी के समय अक्सर घरों में जाकर महिलाओं को मोला चिन्थस, तै कइसे नई जानस जी, कहते हुऐ पानी मांगना व अपनी बातो में लेकर भूत प्रेत के बारे में बताकर लोगो को अपने झांसे में लेकर ठगी करते आ रहा था। ऐसे ही ठगी थाना बालोद क्षेत्र के ग्राम करकाभाठ, नेवारीखुर्द, थाना गुण्डरदेही व रनचिरई क्षेत्र में भी पहले कर चुका है।

ये है ठगी के चार मामले
करकाभाठ निवासी बिसनाथ सिन्हा के घर 11 दिसंबर 2023 को नारायण दास उनके घर आया और खुद को उनका रिश्तेदार बताते हुए घर बंधन का कार्य करने का बहाना बनाकर परिवार वालो को अपने झांसे में लेकर घर बंधन कार्य करते समय घर में रखे सभी सोने चांदी के जेवरात और 50 हजार रूपये सहित सोने चांदी के जेवरात को मिलाकर 1 लाख 31 हजार रूपये लेकर रफूचक्कर हो गया।


8 दिसंबर 2023 नेवारीखुर्द निवासी नन्दयनी पति देवेन्द्र यादव के घर भी अपने आप को उनका रिश्तेदार बताकर बंधक कार्य करने की बात कहते हुए झांसे में लेकर लगभग 42 हजार रूपये लेकर फरार हो गया।
18 दिसंबर 2023 को मोखा निवासी परमेश्वरी साहू के घर भी अपने आप को उनका रिश्तेदार बताते हुए घर में भूत प्रेत का वास बताकर 25 हजार रूपये और 5 मई 2023 को मचैद निवासी लतेलू राम साहू के घर भी झाड़ फुंक का बहाना बनाते हुए अपने आप को उनका रिश्तेदार बताकर हजारों रूपये की ठगी कर वहां से फरार हो गया था। सारे प्रकरण की शिकायत प्रार्थियों ने संबंधित थाने में की थी। जिसके बाद अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था।
बहरहाल पुलिस ने आरोपी नारायण दास को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

Back to top button