क्राइम

CG: राजनीतिक रसूख में गुंडागर्दी करने वाले कांग्रेस नेता को पुलिस ने भेजा जेल,किसान को सरेआम धमकाने का VIDEO वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस

बिलासपुर 26 जून 2023। न्यायधानी बिलासपुर में राजनीतिक रसूख का धौंस दिखाकर गरीब किसान को धमकाने वाले युवक कांग्रेस नेता शेरू असलम को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया हैं। आपको बता दे कि शेरू असलम की गुंडागर्दी और किसान को धमकी देने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। जिसके पीड़ित किसान ने थानेदार पर भी समझौता के लिए दबाव बनाये जाने का गंभीर आरोप लगाया गया था। इस घटना के खुलासे के बाद कांग्रेस के साथ ही पुलिस की फजीहत होने पर आनन-फानन में युवा कांग्रेस नेता के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर कर गिरफ्तारी की कार्रवाई की गयी।

गौरतलब हैं कि पिछले दिनों मोपका निवासी किसान उमेंद्र राम साहू को युवक कांग्रेस नेता शेरू असलम द्वारा धमकाये जाने का विडियों सामने आया था। पीड़ित किसान ने अपनी शिकायत में बताया कि उसकी कृषि भूमि है। उस जमीन के मेड़ को काटकर शेरू असलम व उसके साथियों ने समतल करा दिया है और दो अलग-अलग खसरे की जमीन को अपना होने का दावा किया जा रहा था। उमेंद्र राम के विरोध करने पर शेरू असलम ने राजनीतिक रसूख का हवाला देकर धमकाना शुरू कर दिया। जब पीड़ित किसान ने उससे जमीन के कागजात दिखाने के लिए कहा, तब शेरू असलम ने उल्टे किसाने से जमीन के दस्तावेज मांगा और अपना पेपर दिखाने से सीधे इंकार कर दिया था। कांग्रेस नेता की इस धमकी का विडियों जारी कर पीड़ित किसान उमेंद्र राम साहू ने पुलिस-प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया गया था।

किसान ने आरोप लगाया था कि तीन दिन से उसे थाने बुलाया जा रहा है। दूसरी तरफ उसे और उसके परिवार के सदस्यों को लगातार धमकियां दी जा रही है और केस में समझौता करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। किसान ने सरकंडा टीआई पर उन्हें समझौता के पेपर में हस्ताक्षर करने के लिए दबाव डालने का भी आरोप लगाया गया हैं। इधर युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा और छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस प्रभारी पलक वर्मा ने शहर कांग्रेस के अध्यक्ष को नोटिस जारी करके जवाब मांगा है। हालांकि अब पुलिस ने भी कांग्रेस नेता शेरू असलम के खिलाफ केस दर्ज करने के साथ ही उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी शेरू असलम के खिलाफ पुलिस ने अलग से धारा 151 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। जिसके बाद उसे सिटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

Back to top button