पॉलिटिकलहेडलाइन

VIDEO : JCCJ में “B” फार्म पर बवाल,प्रत्याशी ने कहा मेरे खड़े होने से कांग्रेस कैंडिडेट को था हारने का डर,अमित जोगी को लेकर कह दी ये बड़ी बात….!

कोरबा 30 अक्टूबर 2023। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन के अखिरी दिन JCCJ पार्टी सुर्खियों में रही। पहले तो जनता कांग्रेस {जे} के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने पाटन से नामांकन दाखिल कर सबको चौका दिया, तो वहीं दूसरी तरफ एक दिन पहले ही रविवार को प्रत्याशियों की लिस्ट जारी होने के बाद भी कोरबा के प्रत्याशी का एैन वक्त पर बी फार्म रोक दिया गया। इस राजनीतिक घटनाक्रम के बाद पार्टी से “B” फार्म नही मिलने पर रज्जाक अली ने कोरबा से कांग्रेस प्रत्याशी राजस्व मंत्री के दबाव में अमित जोगी द्वारा बी फार्म रोकने की आशंका जताते हुए गंभीर आरोप लगा दिया। रज्जाक अली ने पार्टी से {बी} फार्म नही मिलने के बाद भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का दावा किया है।

‘B’ फार्म के लिए चुके JCCJ के घोषित प्रत्याशी से पूरी बातचीत का VIDEO इस लिंक पर क्लिक करके देखे….

छत्तीसगढ़ में चुनावी रण में एक-दूसरे को पटखनी देने के लिए राजनेताओं के साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी भी बेकरार है।छत्तीसगढ़ की राजनीति पर गौर करे तो यहां सत्ताधारी कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला है। लेकिन दोनों ही पार्टियों के प्रत्याशियों की चिंता क्षेत्रीय पार्टी जनता कांग्रेस जे और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों के साथ ही चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे पार्टी के बागी नेताओं ने बढ़ा रखी है। दूसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन के आखिरी दिन कई राजनीतिक घटनाक्रम हुए। मसलन JCCJ प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी जो कि इस बार चुनाव लड़ने से परहेज कर रहे थे,उन्होने नामांकन के अंतिम दिन अचानक दुर्ग जिला के पाटन से अपना नामांकन दाखिल करके सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया।

वहीं दूसरी तरफ JCCJ से ही प्रत्याशियों की लिस्ट जारी होने के बाद कोरबा के प्रत्याशी रज्जाक अली को {बी} फार्म जारी नही किया गया। सत्ता के माहौल के हिसाब से राजनीति करने वाले रज्जाक अली को जनता कांग्रेस {J} ने एक दिन पहले ही रविवार को जारी लिस्ट में JCCJ से कोरबा विधानसभा से अपना प्रत्याशी घोषित किया था। जानकारों की माने तो पार्टी के इस निर्णय पर स्थानीय नेता काफी असहज थे।। स्थानीय पार्टी नेताओं की नाराजगी के बाद आनन फानन में पार्टी ने रज्जाक अली के B फार्म को जारी करने के आदेश पर रोक लगा दिया गया। उधर सोमवार को दोपहर 3बजें तक रज्जाक अली B फार्म के लिए इंतजार करते रहे।

लेकिन समय बीतने के बाद भी जब B फार्म जारी नही होने की जानकारी सामने आयी, तब रज्जाक अली का गुस्सा फूट पड़ा। News Cut To Cut से बातचीत में रज्जाक अली ने B फार्म नही मिलने पर गहरी नाराजगी जतायी। रज्जाक ने आरोप लगाते हुए कहा कि जनता कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने पर इसका सबसे ज्यादा नुकसान कांग्रेस प्रत्याशी को होता। उन्होने आशंका जताते हुए कहा कि कांग्रेस के कद्दावर नेता और राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के दबाव में अमित जोगी ने B फार्म को रोक दिया गया। वहीं रज्जाक अली से जब ये पूछा गया कि जनता कांग्रेस {जे} को बीजेपी की B टीम भी कहा जाता है।

इस सवाल पर रज्जाक ने अपना समर्थन देते हुए कह दिया कि JCCJ हाईकमान का अन्य पार्टी से सांठगांठ चल रहा है। रज्जाक अली ने दावा किया कि वे B फार्म नही मिलने के बाद भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़कर कांग्रेस प्रत्याशी राजस्व मंत्री को कड़ी टक्कर देंगे। खैर चुनावी समर में ऐसे किस्से और भी देखने को मिलेंगे। लेकिन JCCJ से टिकट कटने के बाद निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में ताल ठोकर रहे रज्जाक अली का राजस्व मंत्री को टक्कर देने का दावा किस हद तक सही हो पाता है, ये तो 3 दिसंबर को ही साफ हो जायेगा। फिलहाल कोरबा विधानसभा में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला देखा जा रहा है।

Back to top button