शिक्षक/कर्मचारी

DA, HRA को लेकर सरकार की सोच सकारात्मक, जल्द निकलेगा हल….. उप प्रांताध्यक्ष गिरजा शंकर शुक्ला का ओजपूर्ण उद्बोधन…..नौंवे दिन हुआ सुंदरकांड

रायपुर 30 अगस्त 2022। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के द्वारा DA और HRA को लेकर जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल का नौवा दिन तहसील मुख्यालय खरसिया जिला रायगढ में धरना स्थल पर तीजा पर्व के उपलक्ष में महिला कर्मचारियों द्वारा पूजन किया गया। उसके बाद सुंदरकांड रामायण का संगीतमय पाठ हुआ जिसमें उपस्थित समस्त कर्मचारीयो, अधिकारीयो का सहभागिता रहा। जिसके बाद श्री गिरजा शंकर शुक्ला उप प्रांताध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ जो हड़ताल के प्रथम दिन से ही राजधानी के गतिविधियों में शामिल रहे, उनका ओजपूर्ण उद्बोधन हुआ, जिसमे उन्होंने प्रांतीय गतिविधियों की जानकारी दी। निर्धारित कार्यक्रम के तहत छत्तीसगढ़ शासन के उच्च शिक्षामंत्री एवं खरसिया विधायक माननीय श्री उमेश पटेल जी को ज्ञापन सौंपने हेतु उनके निवास ग्राम नंदेली के लिए कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की बाइक रैली 2:00 बजे धरना स्थल से प्रारंभ हुआ और माननीय मंत्री जी को सैकड़ों की संख्या में ठीक 3:00 बजे DA एवं HRA का राज्य से जारी निर्धारित ज्ञापन सौंपकर विस्तृत चर्चा कर मांग को पूरा करने का आग्रह किया गया। माननीय मंत्री जी ने इस विषय पर काफी लंबी और सार्थक चर्चा करते हुए बताया की सरकार का DA और HRA को लेकर सकारात्मक सोच है। सरकार भी चाहती है कि उसके कर्मचारी को हड़ताल पर जाना ना पड़े। इसका जल्द ही निराकरण होगा और राज्य के शासकीय सेवको को उनका जायज हक सरकार जरूर प्रदान करेगी।


अनिश्चित कालीन हड़ताल के आज नौवें दिन के संपूर्ण कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन खरसिया के संयोजक मानसाय यादव, महासचिव दीनबंधु जयसवाल, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष श्रीमती गीता जयसवाल, कोषाध्यक्ष नोहर गबेल, उप प्रांतध्यक्ष गिरजा शंकर शुक्ला,सहसंयोजक गुलाब कंवर, प्रवक्ता पुरुषोत्तम दर्शन, दिनेश धृतलहरे, संगठन मंत्री महेश्वर राठौर, नवीन विश्वकर्मा शा प्र तृतीय व कर्मचारी संघ, हनुमतेश दर्शन पटवारी संघ, रामकिशोर पटेल कृषि विस्तार अधिकारी संघ, रोहित पटेल पंचायत सचिव संघ, राम अवतार पटेल स्वास्थ्य विभाग संघ, नंदलाल सिदार पशु चिकित्सा संघ, एस एस दलपति अभियंता संघ, उमाशंकर जायसवाल वन विभाग संघ, उत्तम कुमार नायक आईटीआई संघ, जवाहर डनसेना न्यायिक कर्मचारी संघ, प्रेम सागर तिवारी प्र.पा. संघ, रवि गवेल आश्रम अधीक्षक संघ, बृजेश शर्मा आरआई संघ, शिवगोविन्द यादव लघुवेतन कर्मचारी संघ, चन्द्र कला गवेल, तृप्ति सागर, भुवनेश्वरी मंथन ,नर्मदा गवेल शुभदारानी राठौर, सुभद्रा गवेल, अन्नपूर्णा साहू, हीरालाल डनसेना, किशोर मिंज, शिवशंकर कुशवाहा, दिनेश राठौर, लकेश्वर राठौर, हरप्रसाद ढेढे, मोहतरम चन्द्रा, मुनेंद्र शर्मा, खुलेश्वर वैष्णव, संतोष दर्शन, संतोष सारथी, गिरधर सारथी, श्याम जयसवाल, रूद्र पटेल, ध्रुव कुमार साहू, रुक्मन केंवट, श्रीमती गंगेश्री सिदार, प्रवीण चतुर्वेदी, आर के महीपाल,अखिलेश सिंह, शिव नारायण चन्द्रा, श्यामसुंदर पटेल, छतराम पटेल, सुखराम बघेल, जवाहर नायक, केसरमणि नायक, आनंद पटेल, आशा अग्रवाल, वीरेंद्र जयसवाल, सुखनंदन राठौर, उत्तरा राठिया, हेमलाल सिदार, भारत भूषण डनसेना, पद्मनी डनसेना, सुमित्रा बंजारे, युवराज सिंह, जयलाल सिदार, सतीश पटेल, बाबूलाल यादव, जीवनलता मिंज, गौरी शंकर उरांव, विक्रम बघेल, जगदीश पटेल, पुरंदर पटेल, सीमा कुजुर, जगन्नाथ सिदार, सुशील पटेल, ईश्वर सिदार, राघवेंद्र जाटवर, समीर साहू आदि बड़ी संख्या में शामिल रहे।

Back to top button