हेडलाइनबिग ब्रेकिंग

शिक्षक प्रमोशन ब्रेकिंग: शिक्षा विभाग की दो टूक, नहीं होगा पदांकन में कोई संशोधन, समय पर लें ज्वाइनिंग, नहीं तो प्रमोशन होगा रद्द

शिक्षक प्रमोशन ब्रेकिंग: शिक्षा विभाग की दो टूक, नहीं होगा पदांकन में कोई संशोधन, समय पर लें ज्वाइनिंग, नहीं तो प्रमोशन होगा रद्द

रायपुर 27 फरवरी 2024। वो कहते हैं ना…दूध का जला छाछ भी फूंक-फूक कर पीता है। वैसा ही कुछ हाल छत्तीसगढ़ के शिक्षा विभाग का है। पिछली बार प्रमोशन संशोधन कर मुसीबत में उलझा शिक्षा विभाग ने दो टूक कह दिया है कि प्रमोशन में इस बार संशोधन किसी भी कीमत में नहीं होगा। अगर समय पर पदोन्नत स्थल पर ज्वाइनिंग नहीं की, तो प्रमोशन निरस्त हो जायेगा। आदेश दुर्ग संयुक्त संचालक ने जारी किया है।

also read:-  Samsung का ये 5G फोन हुआ बेहद सस्ता, जल्द करें आर्डर नहीं तो हो जायेगा आउट ऑफ़ स्टॉक

पदोन्नत शिक्षकों की सूची के साथ जेडी दुर्ग ने कहा है कि 9 परवरी को सहायक शिक्षक से शिक्षक हिंदी विषय में पदोन्नति के बाद पदांकन आदेश जारी किया गया है। पदोन्नत हुए शिक्षकों ने पदांकित शाला में संशोधन का आवेदन दिया है। जेडी ने कहा कि प्रमोशन के उपरांत पदांकन शिक्षा विभाग की तरफ से जारी गाइडलाइन के मुताबिक किया गया है। सहमति जताने वाले शिक्षकों को शालाओं में और असहमति जताने वाले को कार्यालय द्वारा पदांकित किया गया है।

जेडी ने स्पष्ट किया है कि निर्देश में संशोधन का कोई प्रावधान नहीं होने के बाद संशोधन के लिए दिया गया आवेदन अमान्य किया जाता है। जो पदोन्नत शिक्षक पदांकित शाला में कार्यभार करना चाहते हैं वो 2 मार्च तक कार्यभार ग्रहण कर लें, अगर उक्त तिथि तक कार्यभार ग्रहण नहीं किया जाता है तो शिक्षकों की पदोन्नति भी निरस्त हो जायेगी।

शिक्षक प्रमोशन ब्रेकिंग: शिक्षा विभाग की दो टूक, नहीं होगा पदांकन में कोई संशोधन, समय पर लें ज्वाइनिंग, नहीं तो प्रमोशन होगा रद्द

 

शिक्षक प्रमोशन ब्रेकिंग: शिक्षा विभाग की दो टूक, नहीं होगा पदांकन में कोई संशोधन, समय पर लें ज्वाइनिंग, नहीं तो प्रमोशन होगा रद्द

also read:-  Business Idea 2024: बेहद ही कम लागत में खड़ा होगा लाखो का कारोबार,देखे बिज़नेस आईडिया

Back to top button