बिग ब्रेकिंगहेडलाइन

शिक्षक सस्पेंड : चुनाव ड्यूटी में लापरवाही पड़ी भारी, शिक्षक को किया निलंबित, बीईओ कार्यालय में अटैच

महासमुंद 19 अक्टूबर 2023। चुनाव की अधिसूचना जारी हो चुकी है। चुनाव कार्य अति आवश्यक सेवा है, इसकी जिम्मेदारी में लापरवाही भारी पड़ सकती है। बावजूद, कई शिक्षक व कर्मचारी निर्देशों को ठेंगा दिखाने की जुर्रत कर देते हैं। इस मामले में लगातार कार्रवाई भी हो रही है। कोंडगांव में बुधवार को 14 शिक्षक व कर्मचारियों को नोटिस जारी कर 24 घंटे के भीतर जवाब देने का आदेश दिया गया। अब महासमुंद में एक शिक्षक को चुनाव कार्य में लापरवाही पर सस्पेंड कर दिया गया है।

कलेक्टर प्रभात मलिक ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। दरअसल शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मोहदा विकासखंड सरायपाली में पदस्थ शिक्षक नरेश बारीक की ड्यूटी मतदान अधिकारी क्रमांक 1 में लगायी गयी है। नरेंश बारीक की इलेक्शन ट्रेनिंग कुटेला में 17 अक्टूबर को थी, लेकिन शिक्षक नरेश बारिक ना तो प्रशिक्षण में शामिल हुए और ना ही अनुपस्थिति की अनुमति ली, जिसके बाद कलेक्टर सह जिला निर्वाचन अधिकारी ने इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए कार्रवाई की है।

शिक्षक नरेश बारीक को जिला निर्वाचन अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करते हुए सराईपाली बीईओ कार्यालय में अटैच किया गया है।

Back to top button