हेडलाइन

Rain Alert : छत्तीसगढ़ में बूंदाबांदी रहेगी जारी, इन इलाकों के लिए येलो अलर्ट रहा जारी..आंधी व वज्रपात की भी आशंका

रायपुर 2 मार्च 2023। छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। बीते कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ में मौसम ने अपना रुख बदलना शुरू कर दिया है। प्रदेश के कई जिलों में आंधी तूफान के साथ झमाझम बारिश हुई है, तो कुछ जगहों पर ओलावृष्टि भी देखने को मिला है। रायपुर में शुक्रवार की रात गरज चमक के साथ हल्की बारिश हुई है तो अन्य जिलों में भी हल्की बारिश और ओला गिरा है। शनिवार की सुबह रायपुर में हल्की धूप निकलने के साथ ही काले बादल छाए रहे है।

मौसम विभाग ने रविवार यानि आज के लिए कई जिलों के लिए येलो एलर्ट जारी कियाहै। बस्तर संभाग के तीन जिलो के लिए अलर्ट जारी कियाहै। दंतेवाड़ा, सुकमा और बस्तर से लगे जिलो के लिए मौसम विभाग का ये अलर्ट हैं। यहां गरज चमक के साथ वज्रपात होने की संभावना है। उत्तर छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज चक्रवात व द्रोणिका के कारण बदल गया। शुक्रवार व शनिवार को आंधी चलने के साथ बारिश शुरू हुई। बारिश के साथ ही कई स्थानों पर जमकर ओले पड़े। सरगुजा जिले के उदयपुर, मैनपाट बतौली क्षेत्रों में बलरामपुर जिले के रामानुजगंज और बलरामपुर जिलों में कई स्थानों पर जमकर ओले पड़े हैं। अधिकांश स्थानों पर एक-एक सेंटीमीटर तक बारिश दर्ज की गई है। वहीं कोरबा में शनिवार को बारिश हुई।

Back to top button