बिग ब्रेकिंग

Chhattisgarh Vidhansabha : बजट 9 मार्च को होगा पेश…. विधानसभा अध्यक्ष की प्रेस कांफ्रेंस…. जानिये इस बार कितने सवाल और कितने ध्यानकर्षण….क्या खास है इस बार का सत्र

रायपुर 5 मार्च 2022। छत्तीसगढ़ में 9 मार्च को बजट पेश किया जायेगा। 7 मार्च से शुरू हो रहे छत्तीसगढ़ के बजट सत्र को लेकर आज विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने प्रेस कांफ्रेंस में विस्तार से जानकारी दी। अध्यक्ष ने बताया कि इस बार से विधानसभा की कार्यवाही को आनलाइन करने की कोशिश की गयी है। उन्होंने बताया कि कार्यवाही को पेपरलेस करने की प्रक्रिया शुरू की गयी है। उन्होंने बताया कि इस बार 90 प्रतिशत सवाल आनलाइन ही मिले हैं। सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से होंगी। राज्यपाल के अभिभाषण के बाद अनुपूरक बजट आयेगा। 8 मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी। 9 मार्च को छत्तीसगढ़ का बजट 12.30 बजे पेश किया जायेगा। 10 मार्च से बजट पर चर्चा होंगी। 11 से 23 मार्च तक विभागवार चर्चा की जायेगी।

9 मार्च को मुख्यमंत्री बजट पेश करेंगे। इस बार विधायकों ने 1682 सवाल पूछे हैं। 854 सवाल तारांकित होंगे, जबकि 828 सवाल अतारांकित श्रेणी के होंगे। 114 ध्यानाकर्षण और 10 काम रोको प्रस्ताव की भी सूचना है।

 

सदन की कार्यवाही में अब 58 पेंड़ बचेंगे, 10 टन कार्बन डाइआक्साइड भी कम होगा

एक आंकड़े देते हुए अध्यक्ष चरणदास महंत ने बताया कि पिछले आठ साल में छत्तीसगढ़ में विधायकों ने 36650 सवाल लगाये गये थे। इस आंकड़े के मुताबिक हर साल सवालों की संख्या करीब 4550 रही। इन प्रश्नों और जवाब में करीब 100 पेज का उपयोग किया गया, लिहाजा उस पर हर साल करीब 4 लाख 55 हजार रूपये खर्च हुए। आनलाइन प्रक्रिया के बाद 2.2 टन कागज की बचत होगी। वहीं 9.68 टन लकड़ी और 58 पेड़ कटने से बच जायेंगे। 1 लाख लीटर पानी और बिजली की भी बचत होगी। हर साल 9.9 टन कार्बनडाइ आक्साइड में भी कमी आयेगी।

 

Back to top button