हेडलाइन

अनियमित व संविदा कर्मचारियों के नियमितिकरण का मुद्दा मानसून सत्र में गूंजेगा…विपक्ष करा रहा है घेरने की तैयारी

रायपुर 16 जुलाई 2022। राज्य में अनियमित कर्मचारियों के नियमितिकरण का मुद्दा सदन में गूंजेगा। विपक्ष ने इसकी पूरजोर तैयारी की है। अनियमित कर्मचारियों के नियमितिकरण को लेकर मानसून सत्र में सरकार से जवाब मांगने की तैयारी है।

आपको बता दें कि अनियमित व संविदा कर्मचारी पिछले कई महीनों से लगातार नियमितिकरण की मांग कर रहे हैं। राज्य सरकार ने कमेटी नियमितिकरण को लेकर तो बनायी है, लेकिन मांगों के संदर्भ में अभी तक कोई पहल नहीं हुई है। लिहाजा अब अनियमित कर्मचारी लामबंद होने लगे हैं। कई दफा आंदोलन के बाद पिछले दिनों अनियमित कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला भी ले लिया है।

विपक्ष राज्य में अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने की संख्या, कमेटी की रिपोर्ट और नियमितिकरण की मियाद को लेकर सवाल सदन में उठाने की तैयारी कर रहा है। आपको बता दें कि नियमितिकरण को लेकर राज्य सरकार की बनायी हुई कमेटी को कई साल गुजर गये हैं, लेकिन कमेटी के फैसले को लेकर अभी तक कोई निष्कर्ष सामने नहीं आयी है।

Back to top button