हेडलाइन

सूर्यकांत तिवारी को मिली राहत को ED ने हाईकोर्ट में दी चुनौती… 12 दिन की रिमांड गुरुवार को हो रही है खत्म

रायपुर 9 नवंबर 2022। ईडी ने कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी को विशेष अदालत से मिली राहत के आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी है। विशेष अदालत ने ईडी को आदेश दिया है, कि सूर्यकांत तिवारी से जो भी पूछताछ हो वह वकील के सामने की जाए, साथ ही एक दिन की अंतराल में उन्हें वकील से मिलने दिया जाए। कोर्ट के इस आदेश को लेकर ईडी ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई है। मामले की सुनवाई की तारीख हाईकोर्ट ने तय नहीं की है।

बता दें, कि रायपुर की विशेष अदालत में बीते 29 अक्टूबर को सरेंडर करने पहुंचे कारोबारी सूर्यकांत तिवारी की ईडी ने गिरफ्तारी की, और पूछताछ के लिए कोर्ट से रिमांड मांगी, तो कोर्ट ने 12 दिन की रिमांड दिया, सूर्यकांत तिवारी के वकील ने कोर्ट से आग्रह पर कोर्ट ने वकील की देखरेख में उससे पूछताछ करने और वकील को हर एक दिन के अंतराल में मिलने का आदेश दिया। इधर ईडी ने विशेष अदालत से सूर्यकांत तिवारी को दी गई छूट के आदेश को खारिज करने की मांग की है। याचिका में जांच प्रभावित होने का हवाला दिया गया है। वहीं 11 दिन से ईडी की रिमांड पर रहे सूर्यकांत तिवारी की रिमांड गुरुवार को खत्म हो रही है। लिहाजा, ED उसे विशेष अदालत में पेश करेगी।

Back to top button