हेडलाइनबिग ब्रेकिंग

शिक्षक पिता की अंतिम इच्छा पुत्र ने पूरी की, 2002 में ही शिक्षक ने कर ली थी कागजी कार्रवाई पूरी, निधन के बाद बेटे ने …

जगदलपुर 23 अप्रैल 2024। बेटे ने अपने शिक्षक पिता की अंतिम इच्छा पूरी कर दी। शिक्षक की ख्वाहिश थी, कि मरने के बाद उनका शरीर दूसरे के काम आये। वो देहदान करना चाहते थे। पिता की इस ख्वाहिश को उनके निधन के बाद बेटे ने पूरी की। बेटे ने पिता की देह मेडिकल कालेज को सौंप दी। बड़े बेटे के निधन के बाद लिया यह फैसला मृतक ने लिया था।

दरअसल जगदलपुर के वृंदावन कालोनी निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक गुरुदयाल प्रजापति ने अपने बेटे को बताया था वो चाहते हैं उनके निधन के बाद उनके शरीर का दान कर दिया जाये। ताकि वो दूसरे के काम आ सकें। पिता गुरुदयाल प्रजापति के पुत्र सुरेश प्रजापति ने निधन के बाद पिता के शव को मेकाज में अध्ययनरत छात्रों के लिए दान कर दिया।

85 साल के मृतक प्रजापति 1960 में यूपी से बस्तर आए थे। करितगांव स्कूल से वे 2002 में रिटायर हुए। सोमवार को उनका देहांत हो गया, जिसके बाद पुत्र ने शाम को मेडिकल कालेज के एनाटामी डिपार्टमेंट में शव डोनेट कर दिया। 29 अगस्त 2002 को ही मृतक ने सारी कागजी कार्रवाई पूरी कर ली थी। मृतक के ज्येष्ठ पुत्र महेश की कुछ साल पहले सड़क हादसे में मौत हो गई थी।

Back to top button