खाना खजाना

स्वाद में फ्रूट कस्टर्ड से बेस्ट लगती है Apple की स्वादिष्ट खीर,जाने बनाने का तरीका

कस्टर्ड से बेस्ट लगती है Apple की स्वादिष्ट खीर

स्वाद में फ्रूट कस्टर्ड से बेस्ट लगती है Apple की स्वादिष्ट खीर,जाने बनाने का तरीका,चावल की खीर या सेवई की खीर बनने में जितना समय लगता है उससे कई गुना कम समय लगता है एप्पल की स्वादिस्ट खीर बनाने में तो आइये आज हम आपको एप्पल की स्वादिष्ट खीर कैसे बनती है बताते है तो बने रहिये अंत तक-

स्वाद में फ्रूट कस्टर्ड से बेस्ट लगती है Apple की स्वादिष्ट खीर,जाने बनाने का तरीका

Read Also: Google ने किया Find My Device Network लांच जो फ़ोन बंद होने पर भी बताएगा लोकेशन

Apple खीर बनाने में लगने वाली सामग्री 

1 लीटर फुल क्रीम दूध
2 एप्पल
बारीक कटे हुए 1 चम्मच पिस्ता
1/2 चम्मच इलायची पाउडर
1/2 कप चीनी (आवश्यकतानुसार )
10 काजू
1 बड़ा चम्मच घी
10-12 किशमिश
7-8 बादाम

स्वाद में फ्रूट कस्टर्ड से बेस्ट लगती है Apple की स्वादिष्ट खीर,जाने बनाने का तरीका

Apple खीर बनाने की विधि

सबसे पहले खीर बनाने के लिए एक बर्तन में दूध डालें।फिर आप इसको गाढ़ा होने तक अच्छी तरह से उबाल लें।इसके बाद आप एप्पल को भी अच्छी तरह से उबाल कर छील लें।फिर आप इन एप्पल को कद्दूकस की मदद से अच्छी तरह से मैश कर लें।इसके बाद आप गाढ़े पके दूध में चीनी डालें और मिलाकर थोड़ी देर पकाएं।

स्वाद में फ्रूट कस्टर्ड से बेस्ट लगती है Apple की स्वादिष्ट खीर,जाने बनाने का तरीका

Apple खीर में डालते है इन सब ड्राय फ्रूट्स का मिश्रण

फिर आप इसमें इलायची, मैश एप्पल और ड्राई फ्रूट्स डालें और मिला दें।इसके बाद आप इसको लगभग 10 मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं और गैस बंद कर दें।अब आपकी स्वादिष्ट एप्पल की खीर बनकर तैयार हो चुकी है।फिर आप इसको ड्राय फ्रूट्स से गार्निश करके दाल दे।यह रेसेपी व्रत में बहुत ही लाजवाब फलहार है यह आपका पेट भरने के साथ साथ आपको एनर्जी भी देता है।जिससे की आप पूरा दिन अच्छे से फूल एनर्जी में रहो और तदरूस्त रहो एक बार हमारे बताये हुए विधि से यह रेसिपी जरूर ट्राई करे यह रेसिपी आपको जरूर पसंद आएगी।

Back to top button