हेडलाइन

श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों में भारी उत्साह, कर्णेश्वर धाम में दीवाली जैसी सजावट,कार्यक्रम को भव्य बनाने ट्रस्ट और ग्रामीणों के साथ…

धमतरी 20 जनवरी 2024| बाईस जनवरी को अयोध्या में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों में भारी उत्साह है, इस ऐतिहासिक दिन का सभी को इंतजार है। वहीं धमतरी जिले के सिहावा, देऊरपारा कर्णेश्वर धाम में दीपावली जैसी सजावट व विविध धार्मिक कार्यक्रम की तैयारी हो रही है, वहीं 22 जनवरी सोमवार को सुबह से ही जिले के प्रतिष्ठित रामायण मंडलियां अपनी प्रस्तुति देंगी, सांध्यकालीन बेला में मंदिर परिसर को 2100 श्री राम दीपो से सजाया जाएगा व आतिशबाजी की जाएगी।

ट्रस्ट के अध्यक्ष विकल गुप्ता ने बताया कि कर्णेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट,देऊरपारा वासी व प्रशासन व्यापक तैयारी में जुटी हुई है।केसरिया लाइट से कर्णेश्वर मन्दिर जगमग हो रहा है मन्दिर परिसर में तोरण ,फूल माला,रंगोली,आकर्षक लाइट से सजावट की जा रही है। 22जनवरी को सुबह 10 बजे से पूजा अर्चना होगी।दोपहर 1बजे से 2 बजे के दौरान महा आरती होगी,देर शाम तक सीता रसोई में प्रसादी वितरण होगी।

जिसके लिये प्रभारी बनाये गए है पूजा महाआरती के लिये योगेश साहू,ललित शर्मा, डोमार मिश्रा, रवि भट्ट,सीता रसोई प्रभारी निकेश ठाकुर,नागेन्द्र शुक्ला, छबि ठाकुर,भरत निर्मलकर, हेमंत पूरी गोस्वामी,संतु साहू,किशनु निषाद,श्री राम ज्योति दीपोत्सव प्रभारी देवेन्द्र साहू,रामेश्वरी साहू,ओमलता गोस्वामी, मंच व्यवस्था प्रभारी प्रकाश बैस,मोहन पुजारी, बंटी जैन,कमल डागा,राकेश चौबे,रामगोपाल साहू,मन्दिर सजावट देवेन्द्र मिश्रा,रामभरोस साहू ,महेन्द्र कौशल,संजय पूरी गोस्वामी,प्रकाश साहू,लाइट माइक प्रभारी प्रवीण गुप्ता, देवेंद्र मिश्रा,आतिश बाजी प्रभारी राहुल साहू,दुर्गेश साहू,बनाये गए।

Back to top button