बिग ब्रेकिंग

सीनियरिटी, ट्रांसफर, डबल स्नातक के मुद्दों पर हो एकरूपता…….प्रमोशन की धीमी गति को लेकर शालेय शिक्षक संघ ने की DPI से मुलाकात…..वीरेंद्र दुबे बोले-.. एक रीति-नीति का हो आदेश, ताकि पदोन्नति में न हो अनावश्यक विलंब

रायपुर 29 जनवरी 2022। प्रदेश के सभी सम्भाग और जिलों में पदोन्नति को लेकर सरगर्मी कायम है, हालांकि डीपीआई में 31 जनवरी तक पदोन्नति प्रक्रिया संपन्न करने के निर्देश दिए थे किंतु धरातल पर इस समयसीमा में कार्य होते नही दिख रहा है। पूरे प्रदेश में पदोन्नति की प्रक्रिया अत्यंत मंद गति से चल रही है,अभी भी कई जिलों में CR जमा कराया जा रहा है,तो कई जिले अभी अंतरिम सूची निकाल कर दावा आपत्ति मंगा रहे हैं,इस मंथर गति से काम होते रहा तो पदोन्नति सम्पन्न करने में काफी समय लग जायेगा। इसी मुद्दे पर सहायक शिक्षकों और शिक्षकों की चिन्ता बढ़ते जा रही है जिसे भांपकर छत्तीसगढ़ शालेय शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष वीरेंद्र दुबे के नेतृत्व एक प्रतिनिधिमंडल डीपीआई जाकर मिला और पदोन्नति प्रक्रिया तेज करने की मांग की।

प्रांताध्यक्ष वीरेंद्र दुबे ने कहा कि जिस पदोन्नति की राह हमारे सहायक शिक्षक/शिक्षक साथी लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे थे, और छ्ग शासन द्वारा भी वन टाइम रिलैकशेषन देते हुए 5 से 3 वर्ष किया गया,तथा समयसीमा में पदोन्नति सम्पन्न करने के निर्देश तो दिए गए कितुं प्रदेश के अधिकांश जिलों व सम्भाग में इस समय सीमा के भीतर कार्य सम्पन्न होते नही दिख रहा,इसलिए डीपीआई इसकी नियमित समीक्षा करें और आवश्यक दिशा निर्देश प्रसारित करे।

प्रांतीय महासचिव धर्मेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश में प्रायः वरिष्ठता,स्थानांतरण,डबल स्नातक आदि जैसे मुद्दों को लेकर उहापोह की स्थिति बनी हुई है,क्योंकि इनके लिए कोई स्पष्ट दिशा निर्देश जारी नहीं किये जा रहे,अलग अलग सम्भाग इसके लिए अलग अलग मापदंड अपना रहा है कही लाभ तो कही लाभ से वंचित किया जा रहा तो कहीं पर मार्गदर्शन के नाम पर प्रक्रिया ही रोक कर बैठे हैं इसलिए एक रीति और एक नीति से पदोन्नति दी जानी चाहिए ताकि प्रदेश में कोई असमानता पैदा न हो।

प्रदेश मीडिया प्रभारी जितेंद्र शर्मा ने कहा कि पदोन्नति क्रमशः व्याख्याता,माध्यमिक प्रधान पाठक, शिक्षक तथा प्राथमिक प्रधानपाठक पद पर किया जावे ताकि पदोन्नति से हुए रिक्त होने वाले अधिकतम पदों पर फीडिंग कैडर के कर्मचारियों को पदोन्नति मिल सके और शाला संचालन में भी कोई दिक्कत न हो।

पदोन्नति प्रक्रिया की एकरूपता और समयसीमा में पदोन्नति की मांग करने वालो मेंप्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी,प्रांतीय उपाध्यक्ष सुनील सिंह,डॉ.सांत्वना ठाकुर,विष्णु शर्मा,सहसचिव सत्येंद्र सिंह,सन्गठन मंत्री विवेक शर्मा,जितेंद्र गजेंद्र,राजेश शर्मा, घनश्याम पटेल,अतुल अवस्थी,अजय वर्मा,जिलाध्यक्षगण प्रहलाद जैन,शिवेंद्र चंद्रवंशी, सन्तोष मिश्रा,दिनेश राजपूत, कुलदीप सिंह,शैलेष सिंह, प्रदीप पांडेय, रवि मिश्रा, संतोष शुक्ला, विनय सिंह, हिमन कोर्राम, दीपक वेंताल, भोजराज पटेल,भानु प्रताप डहरिया,यादवेंद्र दुबे, उपेंद्र सिंह,जोगेंद्र यादव,विनय सिंह, सर्वजीत पाठक, ओमप्रकाश खैरवार,कैलाश रामटेके,कृष्णराज पांडेय,पवन दुबे,सुशील शर्मा,करनैल सिंह,श्री मती शशि कठोलिया,अब्दुल आसिफ खान,विक्रम राजपूत गौतम शर्मा, शर्मा,मारुति शर्मा,अमित सिन्हा,द्वारिका भारद्वाज,दिनेश साहू आदि प्रांतीय,जिला व ब्लाक पदाधिकारियों ने की है।

Back to top button