बिग ब्रेकिंग

होली पर नहीं होगी ट्रेनों में बर्थ की दिक्कत…. इन ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच लगाये गये…. होली स्पेशल ट्रेन भी चलेगी

रायपुर 10 मार्च 2022। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की बेहतर यात्रा सुविधा व अधिकाधिक यात्रियों को कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराने हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली 4 जोड़ी एक्सप्रेस गाड़ियों में एक-एक अतिरिक्त कोच की सुविधा अस्थायी रूप से उपलब्ध कराई जा रही है | इस सुविधा की उपलब्धता से इस गाड़ी में यात्रा करने वाले अधिकाधिक यात्री लाभान्वित होंगे | विवरण इस प्रकार है –

➡️ गाड़ी संख्या 20845/20846 बिलासपुर-बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा बिलासपुर से दिनांक 10,12,17 एवं 19 मार्च 2022 को तथा बीकानेर से दिनांक 13,15,20 एवं 22 मार्च 2022 को उपलब्ध रहेगी ।
➡️ गाड़ी संख्या 20843/20844 बिलासपुर-भगतकीकोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा बिलासपुर से 14 व 15 मार्च 2022 को तथा भगतकीकोठी से 17 व 19 मार्च 2022 को उपलब्ध रहेगी ।
➡️ गाड़ी संख्या 18237/18238 कोरबा-अमृतसर-बिलासपुर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा कोरबा से 12 मार्च 2022 को तथा अमृतसर से 14 मार्च 2022 को उपलब्ध रहेगी ।
➡️ गाड़ी संख्या 18203/18204 दुर्ग-कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 13 व 15 मार्च 2022 को तथा कानपुर से 14 व 16 मार्च 2022 को उपलब्ध रहेगी ।

वहीं होली के त्यौहार पर 08793/ 08794 दुर्ग- पटना- दुर्ग होली फेस्टिवल एक्सप्रेस की सुविधा भी शुरू हो गयी है। होली के त्यौहार को देखते हुए रेल प्रशासन द्वारा दुर्ग- पटना- दुर्ग के बीच 08793/ 08794 दुर्ग- पटना -दुर्ग होली एक्सप्रेस 1 फेरे के लिए चलाई जा रही है । यह गाड़ी 08793 दुर्ग से दिनांक 16 मार्च 2022 बुधवार को 15.00 बजे रवाना होगी एवं 17 मार्च,2022 गुरुवार को 10:30 बजे पटना पहुंचेगी । यह गाड़ी रायपुर से 15:40 बजे, भाटापारा से 16.31बिलासपुर से 17:35 बजे पटना के लिए रवाना होगी ।
गाड़ी संख्या 08794 पटना- दुर्ग होली एक्सप्रेस पटना से शनिवार दिनांक 19 मार्च 2022 को 20:30 बजे रवाना होकर अगले दिन 20 मार्च रविवार को 16.30 बजे बिलासपुर, 17.23 बजे भाटापारा, 18.10 बजे रायपुर, 19:10 बजे दुर्ग पहुंचेगी । यह गाड़ी दुर्ग, रायपुर, भाटापारा,बिलासपुर,चांपा, रायगढ़ झारसुगुड़ा, राउरकेला, हटिया, रांची, मुरी, बोकारो सिटी, चंद्रपुरा, गोमोह, कोडरमा,गया जहानाबाद, होते हुए पटना पहुंचेगी । इस गाड़ी में 02 एसएलआर कोच, 20 स्लीपर कोच, सहित कुल 22 कोच रहेंगे .

 दुर्ग- पटना- दुर्ग होली फेस्टिवल एक्सप्रेस की सुविधा

होली के त्यौहार को देखते हुए रेल प्रशासन द्वारा दुर्ग- पटना- दुर्ग के बीच 08795/ 08796 दुर्ग- पटना -दुर्ग होली फेस्टिवल एक्सप्रेस 1 फेरे के लिए चलाई जा रही है । यह गाड़ी 08795 दुर्ग से दिनांक 17 मार्च 2022 गुरुवार को 08.50 बजे रवाना होगी एवं 18 मार्च,2022 गुरुवार को 04:45 बजे पटना पहुंचेगी । यह गाड़ी रायपुर से 09:35 बजे, भाटापारा से 10.20, बिलासपुर से 11:25 बजे पटना के लिए रवाना होगी ।
गाड़ी संख्या 08796 पटना- दुर्ग होली फेस्टिवल एक्सप्रेस पटना से शनिवार दिनांक 19 मार्च 2022 को 07:00 बजे रवाना होकर अगले दिन 20 मार्च रविवार को 03.00 बजे दुर्ग पहुँचेगी।
22.40 बजे बिलासपुर, 00.45 बजे भाटापारा, 01.45 बजे रायपुर, 03:00 बजे दुर्ग पहुंचेगी । यह गाड़ी दुर्ग, रायपुर, भाटापारा,बिलासपुर,चांपा, रायगढ़ झारसुगुड़ा, राउरकेला, हटिया, रांची, मुरी, बोकारो सिटी, चंद्रपुरा, गोमोह, कोडरमा,गया जहानाबाद, होते हुए पटना पहुंचेगी ।
इस गाड़ी में 02 एसएलआर कोच, 04 जरनल, 10 स्लीपर कोच, 05 एसी थ्री कोच, 01 एसी टू कोच, 01 अन्य कोच सहित कुल 23 कोच रहेंगे।

Back to top button