बिग ब्रेकिंग

मौसम अलर्ट : छत्तीसगढ़ में आज एक दो जगहों पर हो सकती है बारिश, तापमान में होगी वृद्धि

रायपुर 23 मार्च 2023। छत्तीसगढ़ में बादलों की लुकाछिपी जारी है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले एक से दो दिन तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा। हालांकि बारिश की संभावना कम है। राजधानी के कई इलाकों पर आज भी बादल छाए हुए है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार आने वाले चार-पांच दिनों तक बारिश होने की संभावना कम है।

कुछ दिनों बाद बस्तर संभाग के कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है, लेकिन तेज धूप न होने की वजह से इन दिनों जनता को गर्मी से राहत इन मिलेंगी। एक द्रोणिका/हवा की अनियमित गति अंदरूनी तमिलनाडू से दक्षिण छत्तीसगढ़ तक स्थित है । प्रदेश में क्षोभ मण्डल के निम्न स्तर पर बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त हवाओं का आगमन लगातार जारी है । प्रदेश में आज एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है । प्रदेश में अधिकतम तापमान में वृद्धि का दौर लगातार जारी रहने की संभावना है ।

Back to top button