Automobile

26km माइलेज वालीं Maruti की इस 7-सीटर कार ने रचा इतिहास, मिलता है दमदार इंजन और कीमत बस 8.69 लाख

26km माइलेज वालीं Maruti की इस 7-सीटर कार ने रचा इतिहास, मिलता है दमदार इंजन और कीमत बस 8.69 लाख

26km माइलेज वालीं Maruti की इस 7-सीटर कार ने रचा इतिहास, मिलता है दमदार इंजन और कीमत बस 8.69 लाख। देश की बड़ी वाहन निर्माता कम्पनी मारुति सुजुकी की पॉपुलर 7-सीटर कार अर्टिगा पॉपुलर इसलिए नहीं कि परफॉर्मेंस बहुत बेजोड़ है बल्कि पॉपुलर इसलिए है क्योंकि यह इंडियन मार्केट के हिसाब से बहुत प्रैक्टिकल MPV है. मारुती अर्टिगा किफायती कीमत, कम मेंटेनेंस खर्च, कम रनिंग कॉस्ट और अच्छा माइलेज इन कारणों से देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली MPV बनी हुई है. आइये जानते है इस टॉप सेलिंग MPV के बारे में…

26km माइलेज वालीं Maruti की इस 7-सीटर कार ने रचा इतिहास, मिलता है दमदार इंजन और कीमत बस 8.69 लाख

टॉप सेलिंग MPV के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स 

इस 7-सीटर कार में 209 लीटर का बूट स्पेस है, जिसे थर्ड रो सीट्स फोल्ड करके 550 लीटर तक किया जा सकता है. इस कार में एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कारप्ले, 7-इंच स्मार्टप्ले प्रो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल, पैडल शिफ्टर्स, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, ऑटो हेडलैंप्स, ऑटो एसी, 4 एयरबैग (टॉप वेरिएंट्स में), एबीएस के साथ ईबीडी, ब्रेक असिस्ट और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे कई अच्छे फीचर्स मिलते हैं. गौरतलब है कि अर्टिगा की प्राइस रेंज 8.69 लाख से 13.03 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है.

1.5-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन के साथ माइलेज 26.11 का 

इसमें 1.5-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन है, जिसे माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ जोड़ा गया है. यह इंजन पेट्रोल पर 103पीएस/136.8एनएम और सीएनजी पर 88पीएस/121.5एनएम जनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन आता है. पेट्रोल पर यह 20.51 किलोमीटर प्रति लीटर तक का जबकि सीएनजी पर 26.11 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज दे सकती है.

ये भी पढ़े: VIDEO : देवर भाभी का रोमांटिक डांस …दूल्हा हो गया गुस्से से लाल

फरवरी 2024 में अर्टिगा की बिक्री

फरवरी 2024 में भी अर्टिगा टॉप सेलिंग एमपीवी रही. इतना ही नहीं, इसकी बिक्री में सालाना आधार पर 140 परसेंट की ग्रोथ रिकॉर्ड की गई है. फरवरी 2024 में अर्टिगा की 15,519 यूनिट्स बिकी हैं जबकि बीते साल के समान महीने (फरवरी 2023) में इसकी कुल 6,472 यूनिट्स बिकी थीं. यानी, बिक्री 140 परसेंट बढ़ गई. फरवरी 2024 में देश के अंदर ओवरऑल कार बिक्री में मारुति सुजुकी अर्टिगा छठे नंबर पर रही. यानी, यह छठी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही.

ये भी पढ़े: क्यूटनेस में किसी एक्ट्रेस से कम नही है अंबानी परिवार की छोटी बहू राधिका, देखे तस्वीरें   

Back to top button