मनोरंजन

रामायण के इस किरदार का हुआ निधन…78 की उम्र में ली अंतिम सांस

नई दिल्ली 21 अक्टूबर 2021 रामानंद सागर (Ramanand Sagar) के पौराणिक शो ‘रामायण’ (Ramayan) के रावण यानी अरविंद त्रिवेदी (Arvind Trivedi) के बाद इस शो के एक और मशहूर किरदार का निधन हो गया है. शो में निषाद राज (Nishad Raj) की भूमिका निभाने वाले चंद्रकात पंड्या (Chandrakanth Pandya) ने आज यानी गुरुवार को अपनी आखिरी सांस ली. चंद्रकात पंड्या 78 साल के थे और कई बीमारियों से जूझ रहे थे. उनके निधन का कारण उनकी बीमारियों को बताया जा रहा है.

चंद्रकात के निधन की पुष्टि रामायण में सीता का किरदार निभाने वालीं दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) ने की है. दीपिका चिखलिया ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट करते हुए चंद्रकांत पंड्या के निधन पर दुख व्यक्त किया. चंद्रकांत की एक तस्वीर शेयर करते हुए दीपिका ने कैप्शन में लिखा- आपकी आत्मा को शांति मिले चंद्रकांत पंड्या, रामायण के निशान राज. अरुण गोविल ने भी चंद्रकांत के निधन पर शोक व्यक्त किया.

Nishad Raj

चंद्रकांत गुजरात के रहने वाल थे. उनका जन्म 1 जनवरी, 1946 को राज्य के बनासकांठा में हुआ था. यहां वह भीलडी गांव में रहते थे. बिजनेसमैन से ताल्लुक रखने वाले चंद्रकांत का परिवार काफी समय पहले गुजरात से मुंबई आकर बस गया था. चंद्रकांत की पढ़ाई-लिखाई सब मुंबई में ही हुई है. इसके बाद उन्होंने छोटे मोटे रोल से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. चंद्रकांत को असली पहचान रामानंद सागर की रामायण से ही मिली थी. उनके किरदार निषाद राज को शो में खूब पसंद किया गया. यह किरदार श्री राम के बहुत करीब था.

Back to top button