हेडलाइनबिग ब्रेकिंग

विधानसभा में आज: छत्तीसगढ विधानसभा में आज डिप्टी सीएम सहित ये मंत्री देंगे जवाब, सुकमा नक्सल हमला व कोल परमिट का मुद्दा भी उठेगा

रायपुर 7 फरवरी 2024।विधानसभा में आज: छत्तीसगढ विधानसभा में आज डिप्टी सीएम सहित ये मंत्री देंगे जवाब, सुकमा नक्सल हमला व कोल परमिट का मुद्दा भी उठेगाछत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज तीसरा दिन है। आज प्रश्नकाल में कई सारे सवाल लगे हैं। जल जीवन मिशन और सड़क के डिवाईडर को लेकर जहां पीडब्ल्यूडी मंत्री अरूण साव सवालों का जवाब देंगे, वहीं नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के सवाल का वन मंत्री जवाब देंगे। वहीं राजस्व संबंधी सवालों का जवाब टंकराम वर्मा देंगे। मंगवार को विपक्ष ने जिस तरह से तेवर दिखाया था, उससे साफ है कि आज भी प्रश्नकाल में विपक्ष अपने आक्रामक तेवर दिखायेगा।

ध्यानाकर्षण में राजेश मूणत जहां कोल परिवहन परमिट को लेकर मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट करायेंगे, तो वहीं द्वारिकाधीश यादव सुकमा में पुलिस नक्सली मठभेड़ का मुद्दा उठायेंगे। वहीं राज्यपाल के अभिभाषण पर भी आज से चर्चा शुरू होगी। वहीं कई पत्रों को पटल पर रखा जायेगा।

Back to top button