हेडलाइन

विधानसभा में आज : शिक्षा मंत्री व राजस्व मंत्री आज देंगे सवालों का जवाब… बंद स्कूलों को खोलने, बांग्ला टीचर, एनपीएस-ओपीएस का मुद्दा उठेगा, इन मंत्रियों के बजट पर होगी चर्चा

रायपुर 21 मार्च 2023। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज 12वां दिन है। आज स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम और राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल सवालों का जवाब देंगे। आज स्कूल शिक्षा विभाग से संबंधित कई सारे सवाल प्रश्नकाल में पूछे जायेंगे।

बंद स्कूलों को खोलने, बांग्ला भाषा के शिक्षकों की नियुक्ति, एकलव्य विद्यालय के लिए राशि का स्वीकृत किया जाना, आदिवासी जमीन की खरीद बिक्री, पीएम श्री योजना और स्वामी आत्मानंद स्कूल के भवन निर्माण, एनपीएस और ओपीएस के लिए सहमति और फर्जी जाति प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रहे अधिकारी कर्मचारियों से जुड़े सवाल प्रश्नकाल में उठेंगे।

आज ध्यानाकर्षण नहीं होगा प्रश्नकाल के तुरंत बाद बजट अनुदान मांगों पर चर्चा शुरू हो जाएगी। आज स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, पीएचई मंत्री रुद्र कुमार गुरु, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया, वन मंत्री मोहम्मद अकबर और आबकारी मंत्री कवासी लखमा के विभागों के बजट अनुदान मांगों पर चर्चा होगी और उसे पारित कराया जाएगा।

Back to top button