Automobile

Toyota Hyryder एसयूवी 11.14 लाख रुपये में लाए घर, बेजोड़ मजबूत इंजन के साथ मिलता है 28kmpl का माइलेज

Toyota Hyryder एसयूवी 11.14 लाख रुपये में लाए घर, बेजोड़ मजबूत इंजन के साथ मिलता है 28kmpl का माइलेज

Toyota Hyryder एसयूवी 11.14 लाख रुपये में लाए घर, बेजोड़ मजबूत इंजन के साथ मिलता है 28kmpl का माइलेज।
टोयोटा ने सितंबर 2022 में अर्बन क्रूजर हाइराइडर लॉन्च की. मारुति के साथ ज्वाइंट प्रोजेक्ट के तौर पर तैयार की गई हाइराइडर को लॉन्च के बाद से ही ग्राहकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला. इसने टोयोटा को ओवरऑल सेल्स में अच्छा वॉल्यूम गेम करने में मदद की. अभी यह टोयोटा की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV है. इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ माइल्ड-हाइब्रिड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन का ऑप्शन ऑफर किया जाता है. जो करीब 28kmpl तक का माइलेज ऑफर करता है.

सबसे ज्यादा बिकी हाइराइडर

फरवरी 2024 में टोयोटा के पोर्टफोलियो में सबसे ज्यादा हाइराइडर बिकी है. फरवरी 2024 में  इसकी 5,601 यूनिट्स की बिक्री हुई है जबकि पिछले साल इसी महीने में यानी फरवरी 2023 में 3,307 यूनिट्स बिकी थीं. इसका मतलब है कि फरवरी 2023 के मुकाबले फरवरी 2024 में लगभग 69% की ग्रोथ रिकॉर्ड हुई है. इसका वॉल्यूम डिफरेंस 2,294 यूनिट्स का है. इस बिक्री आंकड़े के हाइराइडर, टोयोटा के लिए सबसे ज्यादा वॉल्यूम जनरेट करने वाली कार रही. आइये आगे जानते है टोयोटा हाइराइडर के बारे में।

Toyota Hyryder एसयूवी 11.14 लाख रुपये में लाए घर, बेजोड़ मजबूत इंजन के साथ मिलता है 28kmpl का माइलेज

Hyryder का Base Model E Toyota Urban Cruiser Hyryder E Neo drive Full  Detailed Walk Around Review ❤️ - YouTube

Toyota Hyryder का इंजन और माइलेज 

हाइराइडर में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ माइल्ड-हाइब्रिड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन का ऑप्शन ऑफर किया जाता है. स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन 116पीएस पावर जनरेट करता है, जिसमें ई-सीवीटी गियरबॉक्स है. वहीं, माइल्ड-हाइब्रिड पावरट्रेन 102पीएस पावर देता है, जिसमें 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन आता है. इसका स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन करीब 28kmpl तक का माइलेज ऑफर करता है. इसके अलावा, माइल्ड-हाइब्रिड इंजन के साथ आने वाला सीएनजी वेरिएंट 26.6km तक का माइलेज ऑफर करता है.

Toyota Hyryder के फीचर्स और कीमत 

टोयोटा के इस कार में 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, एम्बिएंट लाइटिंग, स्मार्टफोन और स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी जैसे कई फीचर्स हैं. इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम का ऑप्शन भी है. इस 5-सीटर एसयूवी की प्राइस रेंज 11.14 लाख रुपये से शुरू होती है, जो 20.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. यह चार वेरिएंट- ई, एस, जी और वी में उपलब्ध है. इसमें सात मोनोटोन और चार ड्यूल-टोन कलर ऑप्शंस मिलते हैं.

ये भी पढ़े: …अब सरगुजा से भी फ्लाइट: मां महामाया एयरपोर्ट को उड़ान सेवा की हरी झंडी, 72 सीटर विमान सेवा की होगी शुरुआत

Back to top button