टॉप स्टोरीज़

Twitter Update News: अब आप एक दिन में सिर्फ इतने ट्वीट ही पढ़ पायेंगे ! ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने बताया, साथ ही रेट लिमिट का भी दिया अपडेट

दिल्ली 1 जुलाई 2023। ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने शनिवार रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को लेकर एक बड़ा ऐलान किया. Twitter पर अब पोस्ट पढ़ने की लिमिट तय कर दी गई है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के नए नियमों के तहत वेरिफाइड अकाउंट्स अब हर रोज 6000 पोस्ट तक पढ़ पाएंगे. वहीं, अनवेरिफाइड अकाउंट्स को हर दिन 600 पोस्ट और नए वेरिफाइड अकाउंट्स को हर रोज 300 पोस्ट पढ़ने का मौका मिलेगा. मस्क ने एक ट्वीट के जरिए इसका ऐलान किया है.

https://help.twitter.com/en/twitter-for-websites-ads-info-and-privacy

एलन मस्क ने बताया है कि आखिर उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट पढ़ने की लिमिट तय करने का फैसला क्यों लिया है. मस्क ने बताया है कि ट्विटर पर बहुत ज्यादा डाटा स्क्रेपिंग यानी किसी वेबसाइट से जानकारी निकालकर उसे स्प्रेडशीट पर रखने और सिस्टम मैनिपुलेशन के मामले देखने को मिल रहा था. इसे समस्या से निपटने के लिए एलन मस्क नए नियमों का ऐलान किया. ट्वीट में ट्विटर के मालिक ने बताया कि किन तीन नए नियमों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाया जा रहा है.

Back to top button