शिक्षक/कर्मचारी

वरिष्ठता प्रभावित शिक्षकों को बैच बॉटम का लाभ दिलाने फेडरेशन मिला DEO से, मिला सार्थक कार्रवाई का भरोसा

जशपुर 6 जून 2023। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/ समग्र शिक्षक फेडरेशन जशपुर जिला अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता के अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल जिला शिक्षा अधिकारी नरेंद्र सिन्हा से मिला। इस दौरान अजय गुप्ता ने DEO को वरिष्ठता प्रभावित शिक्षक सहायक शिक्षक एलबी सवर्ग को बैच बॉटम का लाभ प्रदान करने की मांग सहित दस सूत्रीय मांगों पर चर्चा की। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी नरेंद्र सिन्हा ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया है कि जिला स्तर पर शिक्षक हित से जुड़ी जिन मांगों की पूर्ती की जा सकती है, उसका निराकरण किया जायेगा।

डीईओ को ज्ञापन देते हुए फेडरेशन के जिलाध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता ने कहा कि सहायक शिक्षक,शिक्षक एलवी सवर्ग जो सविलियन पूर्व स्थानांतरण करा चुके है। उनकी संख्या आज प्रदेशभर में 25 हजार से ज्यादा है। इन शिक्षकों की वरिष्ठता प्रभावित होने से इन्हें प्रधान पाठक, उच्च वर्ग शिक्षक पदोन्नति से वंचित होना पड़ा। वरिष्ठता प्रभावित शिक्षकों की शिकायत है कि उनसे जूनियर शिक्षकों की पदोन्नति हो रही है, लेकिन तबादले की वजह से उनकी सीनियरिटी खत्म कर दी गयी, जिसकी वजह से उनका प्रमोशन नहीं हो पाया है।

शिक्षकों की मांग है कि वितीय लाभ के लिए प्रथम नियुक्ति तिथि से वरिष्ठता की गणना की जा रही है। उसी आधार पर उन्हें स्थानांतरित ब्लॉक में कार्यभार ग्रहण तिथि से वरिष्ठता गणना न करते हुए, प्रथम नियुक्ति वर्ष के कनिष्ठ में वरिष्ठता देते हुए बैच बॉटम का लाभ मिलना चाहिए। आपको बता दें कि प्राथमिक प्रधान पाठक के पद जशपुर जिले में टी व ई सवर्ग के लगभग 150 रिक्त है। पूर्व में जशपुर जिले में पदोन्नति की जा चुकी है। वर्तमान में पदोन्नति पर हाईकोर्ट से न कोई रोक है न ही शासन स्तर से रोक है। ऐसे में डीपीसी कर पूरक सूची से प्राथमिक प्रधान पाठक के पद पर पदोन्नति किया जा सकता है।


दस सूत्री मांगें ये है

उच्च शिक्षा एवम् व्यापम द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा मे सम्मलित होने हेतु अनापत्ति/अनुमति पत्र प्रदान कना।
प्रधान पाठक पदोन्नति के लिए वेटिंग लिस्ट मे सम्मिलित सहायक शिक्षकों का काउंसिलिंग कराकर आगामी शिक्षा सत्र तक प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक पद की रिक्तियां पूर्ण करना।
नव पदोन्नत शिक्षक जिनके द्वारा संशोधन हेतु आवेदन प्रस्तुत किया है को संशोधित आदेश जारी कराते हुए शेष रिक्त पदों पर आगामी शिक्षा सत्र तक वेटिंग लिस्ट मे सम्मिलित सहायक शिक्षक का कांउसिलिंग कराकर पदांकित कराना।
सहायक शिक्षकों का सेवा पुस्तिका के सत्यापन के लिए समस्त बीईओ के नाम आदेश जारी कराना।
एस .एस. ए.विभाग मे कार्यरत शिक्षाकर्मियों की सीपीएस कटौती का कर्मचारी अंशदान तत्कालीन नियोक्ता एवं सह नियोक्ता अधिकारी जनपद पंचायत सीईओ और बीईओ के संयुक्त बैंक खाता में जमा है । उक्त राशि को सबंधित कर्मचारियों के व्यक्तिगत बैंक खाता मे हस्तांतरित कराना।
एस.एस.ए.अन्तर्गत कार्यरत शिक्षाकर्मियों का समयमान एवं अन्य बकाया राशि का भुगतान कराना।
समस्त नवपदोन्नत शिक्षकों का अंतिम भुगतान प्रमाण पत्र एवं सेवा पुस्तिका संबंधित डीडीओ को शीघ्र प्रेषित कराना, ताकि पदोन्नत वेतन भुगतान हो ।
अपने जिला में पदोन्नत होकर कार्यभार ग्रहण कर चुके शिक्षकों का वेतन भुगतान बढे हुए दर पर करने हेतु सभी डीडीओ के नाम आदेश जारी कराना।
समयमान वेतन आदेश जारी करने हेत मुख्यकार्यपालन जनपद पंचायत के नाम आदेश जारी कराना।
स्थानांतरण से प्रभावित सहायक शिक्षकों को बाॅटम आफ द बेच नियम के अनुसार वरिष्ठता सूची अप्रैल 2022 मे सुधार करना।

मांग पत्र सौंपने में जिलाध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता जिला संयोजक रवि यादव ,जिला महासचिव मोहम्मद शाहिद खान, जिला संगठन सचिव विजय यादव, जिला संगठन मंत्री जगमोहन यादव ,जिला सह प्रवक्ता मोहम्मद मेराज अंसारी, श्री यशवंत यादव ब्लॉक अध्यक्ष पत्थलगांव, श्री पुरेंद्र यादव ब्लॉक अध्यक्ष बगीचा संजय बेक, ब्लॉक अध्यक्ष जसपुर, ब्लॉक सचिव पत्थलगांव संतोष सोनी, ब्लॉक उपाध्यक्ष रविंद्र साय, ब्लॉक कोषाध्यक्ष कूमत साय, मीडिया प्रभारी रामनिवास सिंगार, ब्लॉक संगठन मंत्री कांसाबेल जनक सिंह, सक्रिय सदस्य फरसाबहार संजय पैकरा, मनराज चौहान, ऋषिकेशवर यादव ,बृज किशोर सोनवानी, अंजना लाकड़ा, सोनी कुमारी भगत ,अनुपा बड़ा महेंद्र कुमार यादव ,श्रीमती आमला मींज, ललित मोहन यादव ,युधिष्ठिर रामबारी देसी ,बसोर सहित सैकड़ों की संख्या में
समस्याओं को लेकर हम अपने जिला के शिक्षा अधिकारी से गुहार लगाने के लिए आज एकजुट हुए।

Back to top button