पॉलिटिकलबिग ब्रेकिंग

VIDEO : बजट को लेकर CM ने कही ये बात … कैसा रहेगा इस बार छत्तीसगढ़ का बजट… मुख्यमंत्री ने दिया ये जवाब….क्या मिलने जा रही है खुशखबरी

रायपुर 6 मार्च 2022। छत्तीसगढ़ में 9 मार्च को राज्य का बजट पेश किया जायेगा। इस बजट पर पूरे प्रदेश की नजर टिकी है। खासकर कर्मचारी वर्ग की, जो इंतजार कर रहा है कि 3 साल बाद उनका नंबर इस बजट में लगने वाला है। आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भी जब बजट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस बार का बजट अच्छा होने की बात कही है। उन्होंने सवाल का जवाब देते हुए कहा कि …

छत्तीसगढ़ का बजट काफी अच्छा रहेगा, किसानों के लिए, युवाओं के लिए …

मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद कर्मचारी वर्ग की कौतुहल काफी ज्यादा बढ़ गयी है। कर्मचारी वर्ग को उम्मीद है कि ज्यादा नहीं तो कम से कम पुरानी पेंशन योजना की घोषणा तो कम से कम इस बजट में हो ही जायेगी। पिछले दिनों राज्य सरकार की बनायी कमेटी के साथ कर्मचारी प्रतिनिधियों की बैठक में भी इसी तरह के संकेत मिले थे कि राज्य सरकार पुरानी पेंशन को छत्तीसगढ़ में भी बहाल कर सकती है।

राज्य सरकार के कर्मचारियों की इस बार के बजट से काफी उम्मीद हैं, खासकर उनकी मांगों को लेकर। क्योंकि पिछले तीन बजट में कर्मचारियों को बहुत ज्यादा नहीं मिल पाया था, हालांकि पिछले बजट में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संविलिय की सौगात देकर प्रदेश  के शिक्षाकर्मियों को बड़ी सौगात दी थी, लेकिन कर्मचारियों का अन्य वर्ग भी सरकार से काफी उम्मीदें लगाये बैठा है। हालांकि मुख्यमंत्री ने किसानों और युवाओं को लेकर जिस तरह की बजट में बात कही है, उससे एक बात तो साफ है कि प्रदेश के किसानों को इस बार भी बजट में बहुत क्छ मिलने वाला है। वहीं युवाओं के लिए रोजगार के बड़े ऐलान सरकार कर सकती है।

Back to top button