हेडलाइन

VIDEO – ED अपडेट : मामला IT का या ED का ? … कोर्ट में वकीलों ने रखी ये दलील, क्या कहा, देखिये वीडियो….ईडी ने 14 दिन की मांगी है रिमांड

रायपुर 13 अक्टूबर 2022। गिरफ्तार IAS समीर विश्नोई और दो अन्य कारोबारियों की गिरफ्तारी के बाद देर शाम उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। करीब ढ़ाई घंटे चली सुनवाई के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है। इधर कोर्ट में संबंधित पक्षों ने अपनी दलील पेश की। कोर्ट में आरोपी पक्ष की तरफ से दलील दी गयी कि ये अधिकार क्षेत्र का अतिक्रमण है। अगर पैसे मिले हैं, तो ये मामला IT का बनता है, ED ने इस मामले में कार्रवाई की।

इधर, ईडी ने पूरे मामले में विस्तार से पूछताछ के लिए कोर्ट से 14 दिन की रिमांड मांगी है। कोर्ट में कारोबारी सुनील अग्रवाल के वकील विजय अग्रवाल और लक्ष्मीकांत तिवारी के वकील फैजल रिजवी दलील पेश की। खबर लिखे जाने तक फैसला कोर्ट में पेंडिंग था…

Back to top button