बिग ब्रेकिंग

VIDEO : डॉक्टर को रिटायरमेंट पर मिली ऐसी विदाई….कि देखने वालों की भर आयी आंखे….घर से सम्मान स्थल तक सैंकड़ों ग्रामीण महिला-पुरूष गाजे-बाजे के साथ नाचते-गाते लेकर पहुंचे…इस विदाई की हो रही हर जगह चर्चा

doctor wonderful farewell ceremony । धमतरी 24 मार्च 2022।….जिंदगी वो पल हर किसी को कहां नसीब होता है, जो डॉ सुरेश नाग को हासिल हुआ। 35 साल तक जिन ग्रामीणों का अपनों से बढ़कर ख्याल रखा, उन ग्रामीणों ने अपने चहेते “डाक्टर साहब” को रिटायरमेंट पर ऐसी विदाई दी, कि लोगों की आंखें डबडबा गयी। कहीं फूलों की बारिश…तो कहीं बस्तरिया नृत्य… कहीं पारंपरिक नगाड़े तो कहीं मालाओं का अंबार….अपने कार्यकाल का आखिरी दिन डॉ सुरेश नाग जिंदगी भर नहीं भूला पायेंगे। जिस क्षेत्र में अपनी जिंदगी का 35 साल दिया, वो ग्रामीण उन्हें सम्मान का ऐसा तोहफा देंगे, ऐसा शायद उन्होंने कभी सोचा भी नहीं होगा।

एक डाक्टर के प्रति प्रति ग्रामीणों का ऐसा सम्मान पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया। दरअसल 35 साल तक बेलर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ रहे डॉ सुरेश नाग बुधवार को रिटायर हुए थे। विदाई समारोह पर डाक्टर को बस्तरियां वाद्य यंत्र व आदिवासी नृत्य के साथ जुलूस निकाल कर अनोखे अंदाज में विदाई दी। मूलरूप से नगरी के रहने वाले डॉ नाग का जन्म 5 फरवरी 1957 को हुआ था। प्रांरंभिक पढ़ाई गांव में करने के बाद 9वीं से 11वीं तक की पढ़ाई उन्होंने नगरी से की। फिर रायपुर मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की डिग्री ली। शुरुआती नियुक्ति तो उनकी मोहला मानपुर में हुई, लेकिन उसके बाद बेलर में ही लगातार 35 साल तक सेवाएं दी। डाक्टर कभी मरीज पर और मरीज कभी डाक्टर पर नाराज हो जाता है… लेकिन डॉ नाग के साथ कभी ऐसा वाकया नहीं हुआ। जब भी लोग इलाज के लिए पहुंचते, डाक्टर नाग का व्यवहार हमेशा अपनापन वाला रहा। कभी मरीज मजबूरी में रहा तो उसकी अपनी जेब से मदद भी की। शायद यही वजह थी कि डाक्टर नाग के लिए ग्रामीणों के दिल में इतना सम्मान भरा था।

ऐसा नहीं था कि डाक्टर सुरेश का इस दौरान तबादला नहीं हुआ, लेकिन ग्रामीणों का इतना प्यार डाक्टर साहब पर था कि हर बार तबादले को ग्रामीण दवाब बनाकर रोकवा दिया करते थे, वो उन्हें अपने बीच से जाने ही नहीं देना चाहते थे। 35 साल की सेवा के बाद उन्हें कल रिटायरमेंट की विदाई दी गयी। विदाई समारोह में कुछ ऐसे भावनात्मक क्षण भी आए, जब विदाई के समय सभी ग्रामीणों की आंखों से आंसू छलक पड़े। डॉ नाग के साथ फार्मेसिस्ट आरसी मेरिशा भी रिटायर हुए, दोनों को ग्रामीणों ने बड़े ही शानदार तरीके से विदाई दी। विदाई के दौरान ग्रामीणों ने डाक्टर से कहा- रिटायमेंट के बाद आपका इस अस्पताल से रिश्ता खत्म हुआ, लेकिन ग्रामीणों के साथ आपका रिश्ता यूं ही बना रहना चाहिये।

डाक्टर नाग को उनके निवास से पूरे बस स्टैंड से नर्तक दल द्वारा गाजे बाजे के साथ ग्राम पंचायत बेलरगांव के सभा हाल में गांव वासियों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया जिसमें मुख्य रूप से ग्राम पंचायत बेलरगांव के सरपंच उमेंद्र दीवान, कृषि ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष शशि भूषण भारती ,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कैलाश नाथ प्रजापति , कृषि ग्राम विकास समिति के पूर्व अध्यक्ष अमर सिंह पटेल ,यशाकरण पटेल, चमरू राम साहू , अमृत लाल देवांगन ,लोमायंच देवांगन ,प्रताप प्रजापति खीरभान पवार ,उमेश साहू , विरेंद्र प्रजापति ,सुरेश कोराम , गिरधारी लाल देवांगन, भुवन दास मानिकपुरी ,हरीनाथ पटेल, प्रदीप साहू ,रामसत्तू साहू ,नंदलाल साहू ,पटवारी नीता ध्रुव,एवं ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि उप सरपंच पुखराज कश्यप, भूतपूर्व उपसरपंच सुरेश कुमार प्रजापति ,ग्राम पंचायत के सचिव भोलाराम साहू, बिंदा शर्मा, उमेश्वरी पटेल, सीमा बाई देवांगन, ईश्वर यादव , केशव साहू ,जग्गू राम सोरी, भोज राम को राम, उमेश मरकाम, वीरेंद्र प्रजापति, श्री शत्रुघ्न लाल साहू, टिकेश्वर ठाकुर ,भक्त प्रहलाद यादव ,बिसाहू सलाम, नारद साहू ,मोरध्वज सेन, जय लाल प्रजापति , रमलू ठाकुर रमलू ठाकुर,रायसिंह एवं गांव के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में भव्य रुप से डॉक्टर के घर तक जाकर विदाई दी।

Back to top button