हेडलाइनपॉलिटिकल

विधानसभा न्यूज: महिला की स्वास्थ्य सुरक्षा में लापरवाही का मामला उठा, मंत्री बोली, दोषी पाया जायेगा, तो कार्रवाई करेंगे

रायपुर 13 फरवरी 2024। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज सातवां दिन है। विधानसभा के प्रश्नकाल की शुरुआत में ही, प्रश्नकाल में आंगनबाड़ी केंद्रों के सुधार का मामला गूंजा। बीजेपी विधायक गोमती साय ने कुपोषण से मुक्ति का मामला उठाया। गोमती साय ने पूछा कि आंगनबाड़ी केंद्रों में सुधार के लिए कौन-कौन सी योजनाएं हैं। कुपोषण से मुक्ति के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं गर्भवती शिशुवती माता की सुरक्षा के लिए क्या प्रयास किए जा रहे ?

जवाब में महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने शासन के योजनाओं की जानकारी दी। विधायक रायमुनि भगत ने कहा-
जशपुर जिले में प्रसव के दौरान लापरवाही का मामला सामने आया है। माताओं की सुरक्षा में लापरवाही पर कार्रवाई की जाए। मंत्री ने दिलाया भरोसा- अगर कोई दोषी पाया जाएगा तो कार्रवाई करेंगे।

वहीं विधायक दिलीप लहरिया ने आंगनबाड़ी केंद्रों को लेकर सवाल पूछा, उन्होंने जानकारी मांगी, कि कितने आंगनबाड़ी केंद्र भवन विहीन हैं, कहां संचालित किए जा रहे हैं। मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने दिया जवा शासकीय भवनों में आंगनबाड़ी संचालित हो रहे हैं। 76 आंगनबाड़ी केंद्र, 6 मिनी आंगनबाड़ी भवन विहीन है। मंत्री ने भवन विहीन आंगनबाडियों के जल्द भवन निर्माण का भरोसा दिलाया है।

Back to top button