Technology

Vivo Y200e हुआ लॉन्च,मिलता है Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट,जाने क्या है कीमत

Vivo ने भारत में अपना नया Y-सीरीज स्मार्टफोन, Y200e लॉन्च कर दिया है.फोन ब्लैक डायमंड, सेफरॉन डिलाइट एक टिकाऊ इको-फाइबर फिनिश के साथ आता है और सभी रंगों में धूल और पानी के छींटों से बचाने के लिए IP54 रेटिंग है. Y200e में 50MP का मुख्य कैमरा है जिसमें OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन) है, 120Hz AMOLED डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 प्रोसेसर और 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है.

कीमत

Vivo Y200e के दो मॉडल हैं – 6GB + 128GB वाला जिसकी कीमत ₹19,999 है और 8GB + 128GB वाला जिसकी कीमत ₹20,999 है. आप इसे 22 फरवरी से वीवो की वेबसाइट और Flipkart से प्री-ऑर्डर कर सकते हैं और ये फोन 27 फरवरी से मिलना शुरू हो जाएंगे. ये फोन शायद ऑफलाइन स्टोर्स में भी मिलेंगे. कंपनी 22 से 29 फरवरी के बीच HDFC/ICICI क्रेडिट और डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर ₹1,000 का डिस्काउंट दे रही है.

Vivo Y200e हुआ लॉन्च,मिलता है Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट,जाने क्या है कीमत

Read more: IPL 2024 का शेड्यूल आज आएगा सामने,2 बार होगा शेड्यूल का ऐलान

Specifications

Vivo Y200e में 6.67 इंच की अच्छी और साफ स्क्रीन है जिसका रिजॉलूशन 2400 × 1080 पिक्सल है. स्क्रीन 120 बार प्रति सेकंड रिफ्रेश होती है, जिससे चीजें बहुत स्मूथ दिखती हैं. इसकी चमक 1800 nits तक जा सकती है, यानी धूप में भी आप आसानी से स्क्रीन देख पाएंगे. आगे की तरफ सेल्फी लेने के लिए एक छोटा सा होल है. फोन में Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर है, जो रोजमर्रा के कामों के लिए काफी अच्छा है. साथ में Adreno 613 GPU ग्राफिक्स के लिए है.

बैटरी

इस फोन में Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर के साथ 6GB या 8GB रैम है, जिससे फोन तेज चलता है. स्टोरेज के लिए 128GB जगह है, जिसे आप मेमोरी कार्ड से और बढ़ा सकते हैं. फोन में एंड्रॉयड 14 का लेटेस्ट वर्जन है, जिस पर कंपनी का अपना Funtouch OS 14 चलता है. फोन में 5,000mAh की बड़ी बैटरी है, जो जल्दी खत्म नहीं होगी. साथ ही, 44W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है, जिससे बैटरी जल्दी चार्ज हो जाएगी.

Vivo Y200e हुआ लॉन्च,मिलता है Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट,जाने क्या है कीमत

Read more: Oneplus के पुर्जे ढीला करने आया Nothing Phone 2a जिसके टकाटक फीचर्स और किलर लुक ने उड़ाई नींद,देखे कीमत

Vivo Y200e Camera

Vivo Y200e में पीछे तीन कैमरे हैं – एक 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, एक 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा और एक LED फ्लैश. आगे की तरफ सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा है. स्क्रीन में ही फिंगरप्रिंट सेंसर है. ये फोन धूल और पानी के छींटों से भी थोड़ा बचाव कर सकता है. इसमें दो स्पीकर हैं, जिससे तेज आवाज़ में गाने-वीडियो का मजा ले सकते हैं. कॉल और इंटरनेट के लिए 5G, 4G, Wi-Fi और ब्लूटूथ जैसे सभी ऑप्शन हैं. चार्जिंग और डेटा ट्रांसफर के लिए USB Type-C पोर्ट है.

 

 

 

 

 

 

 

Back to top button