Technology

अपने घर में लगवाएं ये छोटा सा CCTV कैमरा, चोरों पर रहेगी चील सी नजर

घर की सुरक्षा के लिए नया सीसीटीवी कैमरा, घर के हर कोने पर होगी निगरानी. आप अपने घर की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाना बहुत सुरक्षित मानते हैं। इसके साथ ही अगर आपके घर में छोटा बच्चा है और आपको कुछ काम करना है।

अपने घर में लगवाएं ये छोटा सा CCTV कैमरा, चोरों पर रहेगी चील सी नजर

अगर आपको बाहर जाना है तो सुरक्षा के लिए सीसीटीवी बहुत जरूरी है. इसके साथ ही यह आपके बच्चों को कैमरे की नजर में रखेगा। इसके साथ ही यह कैमरा Amazon Fast Sale में 70% तक के शानदार डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है, तो आइए जानते हैं। इस कमरे के बारे में जानकारी

आज भारतीय बाजार में विभिन्न प्रकार के सीसीटीवी कैमरे उपलब्ध हैं जिनमें आप वाई-फाई कनेक्टिविटी के माध्यम से इन्हें नियंत्रित कर सकते हैं, इसके साथ ही ये उच्च गुणवत्ता में रिकॉर्डिंग करते हैं और इन्हें आउटडोर और इंदौर किसी भी स्थान पर स्थित किया जा सकता है। इस कमरे में एक मोशन डिटेक्टर लगा हुआ है जो 360 डिग्री घूमता है और हर चीज़ को रिकॉर्ड करता है।

Read more :छत्तीसगढ़ फिर बंपर वोटिंग: 1 बजे तक 53.09 प्रतिशत वोटिंग, कांकेर में सबसे ज्यादा, देखिये कहां कितनी हुई वोटिंग

कुछ कैमरों में ध्वनि के साथ अलार्म सिस्टम भी दिया जाता है। इसके साथ ही इस सीसीटीवी कैमरे की कीमत महज ₹990 से शुरू होती है। वहीं, इस पर आपको नो कॉस्ट ईएमआई देखने का भी विकल्प मिलता है, यानी आपको प्रति एक ₹999 मिलेंगे। आपको बार में भुगतान नहीं करना पड़ेगा

अपने घर में लगवाएं ये छोटा सा CCTV कैमरा, चोरों पर रहेगी चील सी नजर

इस रूम में आपको वाई-फाई का इस्तेमाल देखने को मिलता है। इसमें 2 मेगापिक्सल का फुल एचडी कैमरा है। इसके साथ ही इसमें मोशन अलर्ट की सुविधा है और यह 360 डिग्री घूमकर वीडियो भी रिकॉर्ड करता है और इस कैमरे पर 70% तक का बेहतरीन डिस्काउंट देखने को मिलता है, इस रूम का नाम सीपी प्लस सिक्योरिटी कैमरा है।

Back to top button