हेडलाइनबिग ब्रेकिंग

छत्तीसगढ़ फिर बंपर वोटिंग: 1 बजे तक 53.09 प्रतिशत वोटिंग, कांकेर में सबसे ज्यादा, देखिये कहां कितनी हुई वोटिंग

रायपुर 26 अप्रैल 2024। छत्तीसगढ़ में दोपहर 1 बजे तक 53.09 प्रतिशत वोटिंग हुई है। तीखी धूप के बावजूद प्रदेश में मतदान के प्रति उत्साह दिख रहा है। सबसे ज्यादा वोटिंग कांकेर लोकसभा में हुई है। कांकेर में जहां 1 बजे तक 60.15 प्रतिश वोटिंग हो चुकी थी, वहीं महासमुंद में 52.06 प्रतिशत और राजनांदगांव में 47.82 फीसदी मतदान हुआ है।

वहीं जिलेवार मतदान की बात करें तो महासमुंद लोकसभा में दोपहर 1.00 तक के 52.06 % मतदान,सबसे अधिक बिंद्रानवागढ़ में 55.49 % मतदान, सबसे कम धमतरी में 48.60 %मतदान,बसना में 53.74%, कुरूद में 50.86 %मतदान,खल्लारी में 51.50%, महासमुंद में 49.23% मतदान, राजिम में 51.88 %मतदान, सरायपाली में 55.11% मतदान हुआ है।

बालोद में 1 बजे की स्थिति में डौंडीलोहारा – 56.60%, संजारी बालोद – 54.97% और गुण्डरदेही – 56.12% प्रतिशत वोटिंग हुई है।

कवर्धा में मतदान प्रतिशत 1 बजे की स्थिति में 46 प्रतिशत रहा है, जहां पंडरिया विस में 45.78 प्रतिशत और कवर्धा में विस में 46.32 प्रतिशत वोटिंग हुई है।

Back to top button