टॉप स्टोरीज़

मौसम अलर्ट : छत्तीसगढ़ में बारिश का अलर्ट, राजधानी सहित कई जिलों में बदला मौसम, आगामी

रायपुर 24 मई 2023 छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजास बदलता नजर आ रहा कुछ घंटो में मौसम विभाग ने बारिश होने की दी चेतावनीछत्तीसगढ़ में मौसम में बदलाव का दौर जारी है ।

प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर देखने को मिल रहा है… मध्य छत्तीसगढ़ और दक्षिण छत्तीसगढ़ के कई स्थानों में आज भी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। मौसम विभाग की माने तो आज देर शाम राजधानी रायपुर के साथ ही बस्तर संभाग में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

जिस तरह से बंगाल की खाड़ी में सिस्टम बना है उसकी वजह से नमी युक्त हवा छत्तीसगढ़ में आ रही है।जिसका असर मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में पड़ रहा है। जबकि उत्तर पश्चिम से गर्म हवाओं का आगमन भी जारी है। जिसका असर उत्तर छत्तीसगढ़ में देखने को मिल रहा है।

उत्तर छत्तीसगढ़ की कई जिलों के तापमान में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है, तो वही हल्की से मध्यम बारिश की वजह से मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ के तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। मौसम विभाग की माने तो आने वाले 2 दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। जिसके बाद मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ के तापमान में भी वृद्धि देखने को मिल सकती है.

Back to top button