अध्यातम

कब है रक्षा बंधन 30 या 31 अगस्त ,जानिए राखी बांधने का शुभ मुहूर्त

रायपुर 28 अगस्त 2023 भाई बहन के प्रेम का पर्व रक्षा बंधन कब है। रक्षाबंधन पर्व को लेकर इस बार असमंजस की स्थिति बनी हुई है। कई जगह 30 अगस्त को रक्षा बंधन पर्व मनाया जायेगा तो कई स्थानों पर 31 अगस्त को। रक्षा बंधन पर्व को लेकर दैनिक भास्कर ने बात की मथुरा के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित अजय तैलंग से। ग्रह गोचर पंचागानुसार 30 अगस्त को सुबह 10 बजकर 58 मिनट से भद्रा लग जाएगी। जो रात को 9 बजकर 1 मिनट तक रहेगी। इस साल भद्रा रक्षाबंधन के दिन पृथ्वी पर वास करेंगी जिस कारण से भद्रा में राखी बांधना शुभ नहीं होगा। इस बार अधिक मास के चलते रक्षाबंधन समेत कई व्रत और त्यौहार देर से होंगे।

भाई बहन के प्रेम का त्यौहार है रक्षाबंधन

रक्षाबंधन के त्यौहार को भाई बहन के आपसी प्रेम के रूप में बहुत ही धूम धाम के साथ मनाया जाता है। रक्षाबंधन पर बहनें अपने भाईयों की कलाई में राखी बांधती हैं और उनकी लंबी आयु और सुख.समृद्धि के लिए भगवान से कामना करती हैं। इसके बदले में भाई बहन के जीवन में आने वाली हर एक मुसीबत से उनकी रक्षा करने का संकल्प लेता है। रक्षाबंधन पर बहनें भाई के माथे पर तिलक लगाते हुए आरती करती हैं और मिठाई खिलाती हैं। फिर भाई अपने बहनों को उपहार देते हैं।

Back to top button