पॉलिटिकल

मुख्यमंत्री बनते ही करोड़पति हो गये योगी आदित्यनाथ…..जानिये कितनी हो गयी है CM की संपत्ति…. रिवाल्वर और राइफल भी रखते हैं

लखनऊ 5 फरवरी 2022। योगी आदित्यनाथ ने चुनाव के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है।  शपथ पत्र के मुताबिक योगी की संपत्ति में पिछले चार साल में करीब 59 लाख रुपए की वृद्धि हुई है। एमएलसी चुने जाने के समय उनकी संपत्ति 95.98 लाख रुपए थी जो अब बढ़कर 1.54 करोड़ हो गई है। पिछले लोकसभा चुनाव 2014 में सांसद रहते हुए योगी की संपत्ति 72.17 लाख रुपए थी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हलफनामे के मुताबिक, उनके पास कुल 1 करोड़ 54 लाख 94 हजार 54 रुपये की संपत्ति है. इसमें 1 लाख रुपये नकद है. इससे पहले 2017 में जब योगी आदित्यनाथ ने विधान परिषद का चुनाव लड़ा था, तब उन्होंने अपनी संपत्ति 95.98 लाख रुपये बताई थी. 5 साल में उनकी संपत्ति करीब 60 लाख रुपये बढ़ गई है.

सीएम योगी के दिल्ली, लखनऊ और गोरखपुर की 6 जगहों पर अलग-अलग बैंकों में 11 अकाउंट्स हैं. इन अकाउंट्स में 1 करोड़ 13 लाख 75 हजार रुपये से ज्यादा जमा हैं.

– सीएम योगी के पास जमीन या घर नहीं है. लेकिन उनके पास नेशनल सेविंग स्कीम्स और बीमा पॉलिसियों के जरिए 37.57 लाख रुपये हैं.

योगी आदित्यनाथ के पास 49 हजार रुपये के सोने के कुंडल हैं. इनका वजन 20 ग्राम है. साथ ही योगी सोने की चेन में रुद्राक्ष माला पहनते हैं, जिसकी कीमत 20 हजार रुपये है. इस चेन का वजन 10 ग्राम है.

– सीएम योगी के पास 12 हजार रुपये का एक मोबाइल फोन भी है. पिछली बार योगी ने अपने पास दो कार होने की बात बताई थी, लेकिन इस बार उनके पास एक भी कार नहीं है.

– योगी अपने पास हथियार भी रखते हैं. उनके पास 1 लाख रुपये की रिवॉल्वर और 80 हजार रुपये की राइफल है.

 

Back to top button