ब्यूरोक्रेट्स

ड्यूटी के दौरान नोटों से भरा मिला बैग…ईमानदारी से पुलिस थाने में कराया जमा..IG,SP ने की नगद इनाम की घोषणा

रायपुर 23 जुलाई 2022 सरकारी कर्मचारी के इमानदारी को सलाम है। यदुनंदन साहू ट्रैफिक पुलिस को माना रोड में एक लावारिस बैग मिला जिसमें लगभग 45,00,000 रुपए नगद थे। उसने ईमानदारी का परिचय देते हुए उच्च अधिकारियों को अवगत कराकर थाने में जमा कराई है। शासकीय कर्मचारी के ईमानदारी की मिसाल है। वही साहू के इस काम के लिए आईजी एसएसपी ने आरक्षक को नगद इनाम देने की करी घोषणा भी की है… मामला
माना क्षेत्रांतर्गत स्थित राय पब्लिक स्कूल के सामने की रोड में उक्त पुलिसकर्मी को एक सफेद रंग का बैग मिला. पुलिसकर्मी द्वारा बैग को खोलकर चैक करने पर बैग के अंदर अलग-अलग बंडल में 2000 एवं 500 के नोट मिले . जिसकी बाद तत्काल पुलिसकर्मी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को सुचना दी गई, तथा नोटों से भरे बैग को थाना सिविल लाईन में लाकर जमा किया गया.

बैग के अंदर लगभग 45,00,000/- रूपये नगद था जिसे थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा धारा 102 जा.फौ के तहत लावारिस हालत में जप्त कर वारिसान की पतासाजी की जा रही है.

Back to top button