स्पोर्ट्स

AFG vs PAK: पाकिस्तान ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी का फैसला..

23 अक्टूबर 2023|पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला शुरू हो चुका है. चेन्नई के चेपॉक स्थित एमए चिदंबरम स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने है. यहां पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है. पाकिस्तान की प्लेइंग-11 में शादाब खान की वापसी हुई है. मोहम्मद नवाज की तबीयत खराब होने के कारण शादाब को फिर से मौका मिला है.

उधर, अफगानिस्तान ने अपनी प्लेइंग-11 में एक अतिरिक्त स्पिनर को मौका दिया है. तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी की जगह स्पिनर नूर अहमद शामिल किए गए हैं. चेपॉक की पिच के स्पिन फ्रेंडली होने के कारण अफगानिस्तान ने यह कदम उठाया है. इस तरह आज अफगान टीम से चार स्पिनर मैदान में दिखाई देंगे.

बाबर आजम ने टॉस जीतने के बाद कहा है, ‘हम पहले बल्लेबाजी करेंगे. पिच बेहद सुखी नजर आ रही है. शायद यहां पर बॉल अच्छी स्पिन हो. लेकिन उम्मीद है कि फ्लड लाइट के वक्त तेज गेंदबाजों को भी मदद मिले.’

अफगान कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने कहा, ‘हम भी पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे लेकिन टॉस हमारे हाथ में नहीं है. हमने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ श्रीलंका में सीरीज खेली है. हम आज ज्यादा स्पिन विकल्पों के साथ ही उतरना चाहते थे. हम उन्हें (पाकिस्तान) 250 से कम पर रोकने की पूरी कोशिश करेंगे.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

पाकिस्तान: अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सौद शकील, शादाब खान, उसामा मीर, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ.

अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हश्मतुल्लाह शाहिदी, अजमतुल्लाह ओमरजई, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मूजीब उर रहमान, नूर अहमद, नवीन-उल-हक.

Back to top button