हेडलाइन

अमर अग्रवाल विशाल जीत की तरफ, बिलासपुर में सर्वाधिक अंतर से जीत का बनाने जा रहे हैं रिकॉर्ड, 30 हजार से ज्यादा वोटों से बनायी बढ़त

रायपुर 3 दिसंबर 2023। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की करारी हार तय हो गयी है, वहीं भाजपा ने बड़ी जीत की तरफ कदम बढ़ा दिया है। भाजपा के कई दिग्गज नेताओं ने बड़ी जीत की तरफ कदम बढ़ा दिया है। ओपी चौधरी जहां जीत का सबसे बड़ा रिकार्ड बनाने जा रहे हैं, वहीं पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, अमर अग्रवाल, बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत, मोतीलाल साहू सहित कई नेता छत्तीसगढ़ में बड़ी जीत की तरफ कदम बढ़ा दिया है। अमर अग्रवाल ने बिलासपुर में बड़ी वापसी की है। वो करीब 30 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज करने जा रहे हैं।

2018 में बिलासपुर से चुनाव हार चुके अमर अग्रवाल ने इस बार बिलासपुर से सर्वाधिक वोटों से जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड बनाया है। 1998 में पहली बार चुनाव जीतने वाले अमर अग्रवाल ने 1998 में पहली बार 10955 वोटों से अनिल टाह के खिलाफ जीत दर्ज की थी। हालांकि 2003 में उनकी जीत का ये अंतर कम हो गया। अग्रवाल ने 2003 में कांग्रेस के ही अनिल टाह को 5843 वोटोें से हराया था। 2008 में अमर अग्रवाल के सामने एक बार फिर अनिल टाह थे। अमर अग्रवार ने इस बार फिर अपनी जीत का अंतर बढ़ाया और 9376 वोटों से जीत दर्ज की।

वहीं 2013 में अमर अग्रवाल के सामने कांग्रेस ने प्रत्याशी बदला और वाणी राव को चुनाव मैदान में उतारा। वाणी राव को अमर अग्रवाल ने 15599 वोटों से अंतर से पराजित किया। लगातार चार चुनाव में जीत दर्ज करने वाले अमर अग्रवाल 2018 में अपनी जीत की लय बरकरार नहीं रख सके। अमर अग्रवाल को कांग्रेस के शैलेष पांडेय ने 11221 वोटों से अंतर से पराजित किया। हालांकि इस बार के चुनाव में उन्होंने इसका बदला चुका लिया। शैलेष पांडेय को अमर अग्रवाल ने 30 हजार के ज्यादा अंतर से पराजित किया है।

Back to top button