हेडलाइन

CBSE Board Exam : 10th-12th के प्रैक्टिकल एग्जाम और इंटरनल असेसमेंट की डेटशीट जारी… जानिये क्या है निर्देश

नयी दिल्ली 24 अक्टूबर 2022। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 10वीं और 12वीं क्लास के लिए प्रैक्टिकल एग्जाम और इंटरनल असेसमेंट के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. CBSE द्वारा तारीखों का ऐलान विंटर स्कूलों के लिए किया गया है. प्रैक्टिकल एग्जाम और इंटरनल असेसमेंट की तारीख का ऐलान नवंबर 2022 के लिए किया गया है. सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर ऑफिशियल नोटिस जारी किया गया है.

ऑफिशियल नोटिस के मुताबिक, विंटर स्कूलों के लिए 10वीं और 12वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम, प्रोजेक्ट और इंटरनल असेसमेंट की शुरुआत 15 नवंबर से होगी. वहीं, ये 14 दिसंबर को खत्म हो जाएगा. हालांकि, बोर्ड ने कहा है कि प्रैक्टिकल एग्जाम की तारीखों का ऐलान विशेष रूप से विंटर स्कूलों के लिए किया गया है. रेगुलर सेशन वाले स्कूलों का इससे कोई संबंध नहीं हैं.

दरअसल, बोर्ड की तरफ से ये फैसला इसलिए लिया गया है, क्योंकि विंटर स्कूलों के जनवरी के महीने में बंद रहने की उम्मीद है. ऐसे में CBSE ने फैसला किया है कि प्रैक्टिकल एग्जाम को समय पर करवा लिया जाए, ताकि फाइनल एग्जाम के दौरान शेड्यूल में गड़बड़ी ना हो.

प्रैक्टिकल को लेकर ये है निर्देश

हालांकि, बोर्ड ने सभी विंटर स्कूलों को यह भी निर्देश दिया है कि सभी प्रैक्टिकल एग्जाम, प्रोजेक्ट और इंटरनल असेसमेंट के नंबर प्रैक्टिकल एग्जाम शुरू होने की तारीख से एक साथ अपलोड किए जाएं. ऑफिशियल नोटिस में कहा गया, ‘नंबर की अपलोडिंग संबंधित क्लास की लास्ट डेट तक पूरी हो जाएगी. बोर्ड द्वारा तारीखों के विस्तार पर विचार नहीं किया जाएगा.’बोर्ड ने स्कूलों को यह सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है कि यदि स्टूडेंट्स की संख्या 20 से अधिक है तो एग्जाम एक दिन में दो या तीन सेशन में आयोजित की जानी चाहिए.

Back to top button